अमरावतीमहाराष्ट्र
संजय गांधी नगर में युवक पर चाकू से हमला
अमरावती/दि.10– फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के संजय गांधी नगर नंबर 2 में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया. यह घटना रविवार 8 दिसंबर को घटित हुई.
संजय गांधी नगर नंबर 2 निवासी अभिषेक गजभिये (21) नामक युवक अपने दोस्त मनीष कांबले के साथ एक टपरी पर चाय पी रहा था. उस समय प्रफुल मंसाराम गजभिये (31) ने अभिषेक से गालीगलौच की. अभिषेक ने इस बाबत उससे पूछा तब प्रफुल ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया.