अमरावतीमहाराष्ट्र

उधारी के पैसों पर से युवक पर चाकू से हमला

नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.28– उधार लिये 30 लाख रुपए पर से हुए विवाद में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. यह घटना शनिवार की रात नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में घटित हुई. इस घटना में पुलिस ने सौदागरपुरा निवासी अब्दुल जमील अब्दुल अबीब (62) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपी का नाम रशीद शहा वजीर शहा है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी अब्दुल जमील ने कुछ माह पूर्व नुरानी चौक निवासी रशीद शहा से 30 लाख रुपए उधार लिये थे. तब उसने अपने मालकी की धरमकाटा मार्केट की तीन दुकान 100 रुपए की स्टैंप पेपर पर लिखकर दी थी. लिये हुए पैसों का ब्याज वह समय पर दे रहा था. पश्चात कुछ माह बाद उसने रशीद से फिर 15 लाख रुपए उधार लिये थे और समय पर ब्याज दे रहा था. लेकिन रशीद को पैसों की आवश्यकता रहने से उसने दोनों रकम वापिस मांगी थी. अब्दुल जमील टालमटोल कर रहा था. शनिवार की रात पठान चौक के राज कैफे के सामने अब्दुल जमील दिखाई देते ही रसीद ने उससे अपने उधार लिये पैसे वापस मांगे, तब उनमें विवाद हो गया, तब रसीद ने चाकू से उस पर वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी नागपुरी गेट पुलिस को मिलते ही पुलिस ने जख्मी को जिला अस्पताल पहुंचाया और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button