अमरावतीमहाराष्ट्र

युवक से मारपीट कर 1.45 लाख रुपए की चैन झपटी

अमरावती/दि.3– शहर के रंगोली लॉन परिसर में एक युवक मोबाईल पर बातचीत कर रहा था. उस समय दुपहिया सवार होकर आए तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर गले से 28 ग्राम की सोने की चैन झपट ली. जिसकी कीमत 1 लाख 45 हजार रुपए बताई जाती है. यह घटना सोमवार मध्यरात्रि को 12.30 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक अनगडनगर निवासी शुभम ज्ञानेश्वर गुडदे (29) नामक युवक सोमवार मध्यरात्रि को 12.30 बजे के दौरान रंगोली लॉन के सामने मोबाईल पर बातचीत कर रहा था. उस समय अज्ञात तीन युवकों ने दुपहिया से वहां पहुंचकर शुभम से मारपीट कर उसके गले से 28 ग्राम की सोने की चेन झपट ली और पलायन कर गए. इस प्रकरण में शुभम की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मंगलवार को सुबह बीएनएस कानून के मुताबिक मामला दर्ज किया है.

Back to top button