अमरावतीमहाराष्ट्र

छेडछाड के संदेह पर युवक से मारपीट

अमरावती /दि.28- फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के महामार्ग के पुल के नीचे अपने माता-पिता के साथ सोई नाबालिग 10 वर्षीय बालिका के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करने के संदेह पर दो लोगों ने युवक के साथ बेदम मारपीट की. मारपीट में घायल युवक का नाम गौतम नरेश चव्हाण है. विशेष यानि पीडिता के पालक की शिकायत पर 26 फरवरी को गौतम के खिलाफ विनयभंग व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया है.
संदिग्ध गौतम चव्हाण ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज की है. वह मध्यरात्रि के बाद परिसर से शराब का सेवन कर जा रहा था. तब बीच रास्ते में वह एक व्यक्ति के साथ बातचीत कर रहा था. उस समय संदिग्ध दो लोगों ने बालिका से छेडछाड करने का संदेह कर लोहे के पाइप से उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया, ऐसा आरोप गौतम ने फे्रजरपुरा थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. इस आधार पर पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button