अमरावतीमहाराष्ट्र

आंबेडकर जयंती की रैली में धक्का लगने पर युवक से बेदम मारपीट

कोतवाली थाना क्षेत्र के एसटी डिपो के पास की घटना

अमरावती /दि.16- वडाली से इर्विन चौक के लिए महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती निमित्त निकाली गई रैली के दौरान नांचते समय धक्का लगने से उपजे विवाद के चलते एक युवक के साथ बेदम मारपीट कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के एसटी डिपो के पास 14 अक्तूबर की देर रात 1 बजे घटित हुई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रबुद्ध नगर निवासी भावेश तायडे और यश मोरे के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 352, 351 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. हमले में घायल युवक का नाम विशेष रोशन ढोके (21) है.
जानकारी के मुताबिक वडाली से इर्विन चौक जाने के लिए रैली निकाली थी. इस रैली में विशेष ढोके अपने दोस्तों के साथ जा रहा था. कांग्रेस नगर में नांचते समय उसे यश मोरे का धक्का लगा. इस कारण विशेष ढोके ने यश को दूर नांचने के लिए कहा. लेकिन बाद में इसी तरह दो से तीन दफा यश ने उसे धक्का मारा. इस बात पर से उनमें विवाद हो गया. लेकिन रैली में शामिल दोस्तों ने इस विवाद को निपटा दिया. इर्विन चौक में रैली पहुंचने के बाद रात 1 बजे विशेष ढोके अपने मित्रों के साथ पैदल एसटी डिपो के पास से जा रहा था, तब उसे लेने ेके लिए आकाश भानुदास धांडे नामक उसके मामा पहुंचे, तब यश मोरे और उसके मित्र भावेश तायडे ने विशेष ढोके के पास पहुंचकर फिर से विवाद किया औार गालीगलौज करते हुए उसे लातोघुसों से बुरी तरह से पीटा. भावेश तायडे ने अपने हाथ में पहना कडा निकालकर उसके सिर पर और कान पर मार दिया. इस हमले में विशेष ढोके गंभीर रुप से घायल हो गया. उस समय जख्मी युवक के मामा आकाश धांडे ने हमलावर दोनों युवकों को समझाया और विशेष ढोके को कोतवाली थाना ले गये. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button