अमरावतीमहाराष्ट्र

देशी बम फटने से युवक घायल

रिध्दपुर की घटना

रिध्दपुर/ दि.20– स्थानीय काजीपुरा निवासी फिरोजशाह नामक व्यक्ति सूअरों के शिकार के लिए लगाए गये देशी बारूदी बम के फटने से बुरी तरह घायल हो गये. बम इतना शक्तिशाली था कि युवक फिरोज शाह की दो उंगलियां और आग बुरी तरह से झुलस गई. फिरोज शाह को स्थानीय निजी अस्पताल में प्रथम उपचार के बाद जिला सामान्य अस्पताल अमरावती में भर्ती कराया गया. डॉ. सतीश देशमुख अस्पताल में फिरोज की आंखों का ऑपरेशन किया गया.
इन दिनों मोर्शी वनपरिक्षेत्र में पेशेवर शिकारियों का आतंक बढ गया है. पेशेवर शिकारी वन परिक्षेत्र के अलावा ग्राम से सटे खेतों में जंगली सूअरों का शिकार करने के लिए देशी बारूदी बम जमीन में गाडकर रखते हैं. सूअरों को आकर्षित करने के लिए उस पर सुंगंधित आटा या फिर पशुओं की चर्बी का उपयोग करते हैं. ज्यो ही सूअर बम को चबाना शुरू करता है. बम में विस्फोट हो जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोज शाह एक पत्थर की खदान में पत्थर फोडने के लिए गया था. जैसे ही उसने पत्थर को हथोडा मारा. देशी बम में विस्फोट हो गया. जिसमें फिरोज शाह के बाये हाथ की दो उंगलियां बुरी तरह जल गई और एक आग भी झुलस गई. अमरावती के एक नेत्र विशेषज्ञ ने फिरोज शाह को उपचार हेतु हैदराबाद जाने की सलाह दी. पिछले 5 वर्षो में इस तरह की 5 घटनाएं हो चुकी है.

 

Back to top button