शराब पीने के लिए पैसों को लेकर उपजे विवाद में युवक की हत्या

* संदिग्ध गिरफ्तार, काटपुर की घटना
काटपुर /दि.15– शिरखेड थाना क्षेत्र में रहने वाले काटपुर ममदापुर गांव में एक युवक की दारु पीने के लिए पैसों के लिए उपजे विवाद के चलते लाठी और पत्थर से मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना मंगलवार 13 मई की रात घटित हुई. हत्या के बाद शव गांव से सटकर स्थित तालाब में फेंक दिया गया. मृतक युवक का नाम काटपुर-ममदापुर निवासी राहुल रामदास इंगले 35 है. इस प्रकरण में संदिग्ध शंकरलाल पंजाबराव डोंगरे (70) को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी तहसील में आने वाले शिरखेड थाना क्षेत्र के काटपुर-ममदापुर निवासी शंकर पंजाबराव डोंगरे का पुराने विवाद के चलते मंगलवार 13 मई की रात 10 से बुधवार 14 मई की सुबह 6 बजे के दौरान पडोस में रहने वाले राहुल रामदास इंगले से झगडा हो गया. राहुल मजदूरी का काम करता था और उसे शराब की लत थी. मंगलवार की रात भी शराब पीकर पैसों के कारण पर से राहुल और शंकर के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते राहुल पर लाठी और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद सबूत नष्ट करने के इरादे से राहुल का शव गांव से सटकर स्थित तालाब में ले जाकर फेंक दिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही दिगंबर रामदास इंगले की शिकायत पर शिरखेड पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्ध आरोपी शंकर डोंगरे को गिरफ्तार किया. घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर ने भेंट दी. शिरखेड के थानेदार सचिन लुले, सहायक निरीक्षक राहुल गवई, उपनिरीक्षक स्वप्नील रणखांब, एएसआई प्रकाश बिरोले, मनोज कलस्कर, संजय वाघमारे, गजू तिजारे, वैभव घोगरे, मयूर कापडे, पंकज चौधरी, धीरज डोंगरे, अश्विन फरतोडे ने कार्रवाई की. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button