विदाई वर्ष के अंत में शिंदी ग्राम में युवक की हत्या
पथ्रोट/दि.2 – विदाई वर्ष के अंत में अचलपुर तहसील के शिंदी बु. ग्राम में युवक की आपसी विवाद के चलते हत्या कर दी गई. 3 से 4 युवकों ने मिलकर एक युवक को तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक युवक का नाम सनी दशरथ भीमसागर (24) है.
जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर की रात 9 बजे के दौरान शिंदी बु. ग्राम में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में अभिजीत म्हात्रे और अन्य 4 लोगों का समावेश रहने की जानकारी पुलिस ने दी. तलवार के वार के कारण खुन से लथपथ सनी भीमसागर को पथ्रोट के स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पथ्रोट पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसका शव अचलपुर उपजिला अस्पताल में भेजा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने घटनास्थल का पंचनामा किया और आरोपियों की तलाश करने के लिए पथ्रोट पुलिस का दल शिंदी बु. गांव की तरफ रवाना हो गया. थानेदार सचिन पुंडगे परिस्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है.