रिवॉल्वर तानकर धमकाने वाले के खिलाफ युवक करेंगा ऑनलाईन शिकायत
मामला चिखलदरा घाट में पर्यटको को रिवॉल्वर दिखाकर वाहन ओवरटेक का
* शिकायतकर्ता युवक ने एसपी से मुलाकात कर बताया संपूर्ण घटनाक्रम
अमरावती /दि. 2- चिखलदरा घाट में रिवॉल्वर दिखाकर पर्यटको को धमकाते हुए वाहन ओवरटेक करने के प्रकरण के शिकायतकर्ता ऋषि हरमकर ने गुरुवार 1 अगस्त को जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद से भेंट कर घाट में 28 जुलाई को घटित संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी. विशाल आनंद ने संबंधित पर कार्रवाई करने के लिए युवक को चिखलदरा थाने में जाकर शिकायत दर्ज करने कहा है. लेकिन संबंधित युवक ने यह शिकायत ऑनलाईन करने की बात कही है.
एसपी विशाल आनंद ने रविवार 28 जुलाई को घटित घटना प्रकाश में आने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए चिखलदरा के थानेदार आनंद पिदुरकर को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे. इसके मुताबिक पिदुरकर ने जांच करते हुए यह जानकारी प्राप्त की है कि, संबंधित व्यक्ति अकोला के खडकी बु. परिसर निवासी प्रवीण किसन हुंडीवाले है. उसे पुलिस सुरक्षा भी दी गई है और उसके पास रिवॉल्वर का लाईसेंस भी है. ऋषि हरमकर ने संपूर्ण घटनाक्रम एसपी को बताया तब विशाल आनंद ने स्पष्ट शब्दो में हरमकर को सांत्वना देते हुए कहा कि, किसी से भी भयभीत होने प्रश्न निर्माण नहीं होता. यह महाराष्ट्र है, यूपी अथवा बिहार नहीं. पुलिस हमेशा शिकायतकर्ता के साथ रहती है. कानून किसी को भी हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. एसपी ने ऋषि हरमकर से यह भी कहा कि, यदि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ वे पुलिस कार्रवाई करवाना चाहते है तो इस बाब उन्हें चिखलदरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत देनी होगी. लेकिन हरमकर ने स्पष्ट किया कि, वह चिखलदरा नहीं जाएंगे. ऑनलाईन शिकायत कर सकते है.