अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा में एक झोन, एक ठेकेदार

नए कानून से प्रशासन में खलबली

अमरावती/दि.12– मनपा अंतर्गत आने वाले प्रभाग बढने व स्वच्छता ठेकेदार का कार्यकाल समाप्त होने पर उनका कार्यकाल न बढाते हुए एक झोन, एक ठेकेदार ऐसा प्रस्ताव प्रशासन की ओर से आने के संकेत दिखाई दे रहे है जिससे प्रशासन में खलबली मच गई है. पिछले कार्यकाल में 22 प्रभाग व बाजार पेठ इस तरह से 23 ठेकेदारों की नियुक्तियां की गई थी. निविदा की शर्त के अनुसार 3 साल का कार्यकाल खत्म हो चुका है. पिछले 3 सालों के अनुभवों को देखते हुए एक झोन, एक ठेकेदार का नया कानून लाया गया है. जिससे प्रशासन में हलचल शुरु हो गई है.

Back to top button