* 7 मार्च तक दी गई अवधि
अमरावती/दि.02-सरकार की ओर से वृद्ध कलाकारों के लिए राजश्री शाहू महाराज वृद्ध साहित्यकार और कलाकार योजना के अंतर्गत मानधन दिया जाता है. जिले में डेढ हजार बुजुर्ग कलाकार है. इन कलाकारों को केवायसी की शर्त लागू की गई है तथा आधार नंबर, बैंक खाते से जोडना आवश्यक है. अधिकांश लाभार्थियों ने यह प्रक्रिया पूर्ण की है. जिले के 419 लाभार्थियों का आधार कार्ड अपडेट नहीं होने से उनका मानधन बंद होने की संभावना निर्माण हो गई है. अब तक 419 कलाकारों ने आधार नंबर नही दिया है. तथा 607 लाभार्थियों ने मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया. इसलिए इन लाभार्थियों को सात मार्च तक की अवधि समाजकल्याण विभाग द्वारा दी गई है.
इसके बाद भी यदि उन्होंने यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं तो उनका मानधन बंद होगा. साहित्य और कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम करने वाले 50 साल से अधिक स्त्री व पुरूष कलाकारों को राजर्षि शाहू महाराज कलाकार योजना का लाभ दिया जाता है. इसमें श्रेणी अ के वृद्ध कलाकारों को प्रतिमाह 3 हजार 300 रुपए और ब श्रेणी के कलाकारों को 2700, क श्रेणी के कलाकारों को 1050 रुपए मानधन दिया जाता है. इनमें से अधिकांश लोगों ने आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है. जिनका आधार कार्ड अपडेट नहीं उन्होंने 7 मार्च तक अपडेट करने का आह्वान जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर ने किया है.