अमरावती

सरकारी अस्पताल साबित हो रहे गरीब मरीजों के लिए आधार

स्वास्एक साल में 13 लाख मरीजों ने लिया सरकारीथ्य सेवाओं का लाभ, 8,886 आपात शल्यक्रियाएं भी हुई

अमरावती/दि.11 – जिले के सर्वसामान्य मरीजों हेतु आज भी सरकारी अस्पताल ही स्वास्थ्य व चिकित्सा के लिहाज से एक बडा सहारा है और आज भी सरकारी अस्पतालों में इलाज हेतु आने वाले मरीजों की संख्या अच्छी खासी है. विगत एक वर्ष की कालावधी के दौरान जिले में 12 लाख 94 हजार 363 मरीजों ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया. जिसमें से 1 लाख 65 हजार 557 मरीजों को भर्ती करते हुए सरकारी अस्पतालों द्बारा स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा प्रदान की गई, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य प्रशासन द्बारा दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष हेल्थ फॉर आल यानि सभी के लिए स्वास्थ्य की थीम पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया था. जिले में लगभग 60 फीसद नागरिक सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेते है. विगत आर्थिक वर्ष यानि 1 लाख 94 हजार 363 मरीजों की सरकारी अस्पतालों के बाह्यरुग्ण विभाग में स्वास्थ्य जांच की गई. साथ ही 12 हजार 991 बडी शल्यक्रियाएं व 8 हजार 886 इमर्जेसी शल्यक्रियाएं किए जाने की जानकारी जिला शल्यचिकित्सक कार्यालय द्बारा दी गई है.
* जिले में 20,539 प्रसूतियां
आर्थिक वर्ष 2022-23 के दौरान जिले में 20 हजार 539 महिलाओं की प्रसूति हुई. जिसमें सर्वाधिक 8 हजार 738 प्रसूतियां जिला स्त्री अस्पताल में हुई. इसके अलावा जिला सामान्य अस्पताल में 2, अचलपुर स्त्री अस्पताल में 4,350, दर्यापुर एसडीएच में 619, धारणी एसडीएच में 1,851, मोर्शी एसडीएच में 659, तिवसा एसडीएच में 73, अंजनगांव सुर्जी एसडीएच में 402, भातकुली एसडीएच में 66, चांदूर बाजार एसडीएच में 169, चांदूर रेल्वे एसडीएच में 103, चिखलदरा एसडीएच में 60, चुरणी एसडीएच में 210, धामणगांव रेल्वे एसडीएच में 160, नांदगांव खंडेश्वर एसडीएच में 180 व वरुड एसडीएच में 2,825 महिलाओं की प्रसूतियां हुई है.
सरकारी अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों की संख्या काफी अधिक होती है. इन सभी मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य सभी डॉक्टरों व कर्मचारियों द्बारा किया जाता है. विगत 1 वर्ष के दौरान समूचे जिले में 12 लाख 94 हजार 336 मरीजों ने सरकारी अस्पतालों में अपनी स्वास्थ्य जांच कराई. जिसमें से 1 लाख 65 हजार 557 मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भर्ती रखकर उनका इलाज किया गया.
– डॉ. दिलीप सौंदले,
जिला शल्यचिकित्सक
साल भर के अस्पताल निहाय आंकडे
अस्पताल ओपीडी आईपीडी शल्यक्रिया लैब टेस्ट
जिला सामान्य 2,50,022 45,946 6,505 4,20,691
सुपर स्पेशालिटी 32,357 14,755 2,489 1,60,409
जिला स्त्री 40,612 21,215 113 3,608
अचलपुर स्त्री 28,363 12,642 1,384 38,167
अचलपुर एसडीएच 1,55,637 8,795 588 68,037
दर्यापुर एसडीएच 71,627 5,096 248 30,935
धारणी एसडीएच 58,383 9,200 594 31,741
मोर्शी एसडीएच 84,727 5,219 134 34,597
तिवसा एसडीएच 55,262 3,777 20 29,710
अंजनगांव आरएच 77,119 4,590 261 29,125
भातकुली आरएच 33,656 2,269 44 26,152
चांदूर बाजार आरएच 57,636 10,205 68 26,152
चांदूर रेल्वे आरएच 64,179 2,322 00 27,207
चिखलदरा आरएच 37,311 2,388 29 18,164
चूरणी आरएच 42,385 2,490 39 17,503
धामणगांव आरएच 54,601 6,131 43 34,159
नांदगांव खंडे. आरएच 54,880 2,530 94 36,305
वरुड आरएच 77,022 5,969 338 18,836
अचलपुर युएचबी 4,288 00 00 1,921
परतवाडा युएचबी 11,382 00 00 1,904
अंजनगांव युएचबी 2,913 00 00 3,053
कुल 12,94,363 1,65,557 12,991 12,48,207

Related Articles

Back to top button