मेलघाट के भुलोरी गांव को आधार फाउंडेशन ने लिया गोद
पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड की आदर्श गांव संकल्पना
अमरावती-/ दि. 4 मनपा के पूर्व पार्षद तथा शिवसेना नेता प्रदीप बाजड ने मेलघाट के भुलोरी गांव को अपनी आधार फाउंडेशन संगठना के माध्यम से गोद लिया है और आदर्श गांव की संकल्पना से तीन साल में गांव में जनता के सहयोग से विकास की गंगा बहाने का संकल्प लिया है. इस काम में उन्होंने सभी से सहयोग देने का आग्रह किया. आधार के माध्यम से निरंतर कपडे, जीवनावश्यक वस्तु का वितरण किया जा रहा है. इसमें विशेष यह है कि मेलघाट के सैकडों गांवों को पिछले 6 सालों से मदद का सिलसिला जारी रखा गया है.
बॉक्स
* भुलोरी को आधार ने दिया आधार
मेलघाट के लगभग सैकडों गांवों को आधार फाउंडेशन द्बारा मदद की गई. इतना ही नहीं आधार फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मेलघाट के भुलोरी गांव को तीन साल के लिए दत्तक लिया है. आधार की पहल से मेलघाट के भुलोरी गांव के सर्वांगीण विकास के लिए दानदाताओं ने भी मदद देना शुरू कर दिया है. इसीलिए आधार फाउंडेशन के पदाधिकारियों का उत्साह चरम पर है. सातपुडा की पहाडियों की तलहटी में बसे गरीब आदिवासी गांव के लोगों को सहयोग की उम्मीद के साथ अपने जीवन के सर्वांगीण कला, गुण, कौशल्य और महत्वपूर्ण अनुभव का आनंद लेने का आग्रह किया.
बॉक्स
नैसर्गिक संपदा से परिपूर्ण
चारों ओर हरियाली की चादर ओढे सातपुडा उमस भरा बसंत बीच में पहाड पर उमडेे बादल, रिमझिम बारिश, खुला आसमान लोगों को आकर्षित करता है. अग्नी, जल, वायु, आकाश और पृथ्वी का एक ही स्थान पर यहां मिलन होता है. आधार फाउंडेशन ने भुलोरी गांव को विकास का बीडा उठाया है. विशेष रूप से आधार द्बारा तीन सालों के विकास कार्य की इस सामाजिक सेवा परियोजना को ग्राम पंचायत ने जनभागीदारी से गांव के विकास के लिए आधार फाउंडेशन को अधिकारिक स्वीकृति भी हासिल है. साथ ही भुलोरी गांव का आधार ग्राम लेने का समारोह 24 जुलाई को ग्रामवासियों तथा सरपंच व ग्राप सदस्यों तथा स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षको की उपस्थिति में आयोजित किया गया था. इसी बीच भुलोरी गांव की ओर जानेवाली सडक के दोनों ओर 100 से अधिक विविध प्रजातियों के फलों के पेड लगाये गये. उस समय नागरिको ने बारिश की परवाह किए बगैर इस काम को अंजाम दिया.
बॉक्स
*स्वतंत्रता दिवस पर छात्रों को स्कूल बैग का वितरण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर दत्तक ग्राम योजना के प्रकल्प प्रमुख वसंतराव भाकरे ने गांव में विद्यार्थियों को स्कूल बैग का वितरण करने और स्वच्छता अभियान चलाने की घोषणा की है. इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी वर्षा भाकरे, जीवन सदार, सरपंच साबुलाल बेढे, डॉ. सुधीर बाजड, विद्याधर इंगोले, प्रो. सूर्यकांत बाजड, पुरूषोत्तम कडू, संजय खर्चे, सतीश क्षीरसागर, विजय महाजन, राजा ढीगवार, दिलीप बानुबाकोडे, प्रकाश बाराहाते, अनिल मेश्राम, आशीष ठाकरे, अरविंद विंचुरकर, प्रो. अनंत ठाकरे, दिलीप हटवार, डॉ. अनिल ढवले, दत्तक ग्राम परियोजना प्रमुख वसंतराव भाकरे, डॉ. सहदेवराव पाटिल, दादाराव काले, प्रो. अनंत बाजड, सुनील फुसे, उमेश बानुबाकोडे, दीपक खडेकार, निशजी हिरोेडे, संजय राउत, प्रवीण मोढे, महेन्द्र शेंडे, वैशाली बाजड, डॉ. उल्का वाडेकर सहित बडी संख्या में पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे.
बॉक्स
सभी से की सहायता की अपील .
भुलोरी गांव के विकास के लिए जी जान से जुटे आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप बाजड ने सभी नागरिको से यथासंभव सहयोग देने की अपील की ओर भुलोरी ग्राम को दुनिया के लिए रोल मॉर्डन बनाने में सभी से सहयोग देने का आग्रह किया.
बॉक्स
भुलोरी के विकास के लिए प्रदीप बाजड सक्रिय
आदिवासी भाईयों की हर कोई मदद करना चाहता है. लेकिन उन तक कैसे पहुंचा जाए यह आम लोगों के लिए संभव नहीं है. इसके लिए आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप बाजड की सक्रियता से आदिवासियों को 6 सालों से कपडे, बर्तन, बच्चों के खिलौने समाज से इकट्ठा कर वितरित किए जा रहे है. आधार फाउंडेशन ने भुलोरी गांव को गोद लेकर समाज के वंचित तबके को सशक्त बनाने की चुनौती को हाथ में लिया है.