अमरावतीविदर्भ

अब आधार का पंजीयन ऑनलाइन अपाइंटमेंट सिस्टम द्वारा होगा

जिलाधिकारी शैलेश नवाल (Shailesh Nawal) ने कहा

अमरावती/दि.२५ – कोरोना संक्रम में अनावश्यक भीड को टालने की दृष्टि से आधार पंजीयन व अपडेट करने का काम अब ऑनलाइन अपाइंटमेंट सिस्टम द्वारा किया जा सकता है. ऐसी जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल द्वारा दी गई. जिलाधिकारी नवाल ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए सामाजिक अंतर बनाए रखना अनिवार्य है. आधार केंद्रों पर भीड टालने के उद्देश्य से शासन द्वारा यह कार्यप्रणाली अमल में आयी है.
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के लिए प्ले स्टोर पर जाकर आधार के एप माघार पर डाउनलोड कर ऑनलाइन अपाइंटमेंट ली जा सकती है. यह सेवा निशुल्क है. जिसके लिए शुल्क नहीं सिर्फ आधार पंजीयन व अपडेट करने के लिए जो शुल्क आधार प्रमाणिकरण, प्रधिकरण की ओर से निश्चित किए गए वहीं दाम लिए जाएगें. आधार केंद्र चालक की ओर से दामपत्रक से अधिक दाम लिए जाते है तो जिलाप्रशासन को शिकायत करें. ऐसा भी जिलाधिकारी नवाल ने कहा.

जिला पुरस्कार योजना

स्थानीय लघुउद्योजकों को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से जिला पुरस्कार योजना उद्योग संचनालय की ओर से शुरु की गई है. जिसके लिए लघुउद्योजकों को ३० सितंबर तक आवेदन करने का आहवान जिला उद्योग केंद्र के महाव्यवस्थापक उदयपुरे ने किया है.

Related Articles

Back to top button