अमरावती

आखिर शुरु हुई डिवायडर की दुरुस्ती

लोकनिर्माण विभाग आया हरकत में

अमरावती/दि.3 – शहर के 24 घंटें व्यस्त रहने वाले राजकमल उडान पुल पर विगत 15 दिन पहले डिवायडर दुरुस्ती का काम शुरु किया गया था. लेकिन खुदाई के बाद से यह काम जस की तस लंबित पडने से यातायात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था. जिस पर लेाकनिर्माण विभाग को कडी फटकार पडने के बाद अब जाकर इन रास्ता डिवायडर की दुरुस्ती शुरु कर दी गई है.
विगत 15 दिनों से लंबित पडे इस काम की शुरुआत शनिवार से हो गई. लोकनिर्माण विभाग द्बारा जेसीबी की मदद से यहां से पुराने डिवायडर हटाकर नये डिवायडर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरु की गई. इस लंबित काम को लेकर विधायक सुलभा खोडके से भी शिकायत की गई थी. जिस पर सुलभा खोडके ने लोकनिर्माण विभाग को उडान पुल पर के डिवायडर का काम जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश जारी किये थे. अब यह काम शुरु हो जाने से लोगों ने राहत की सास ली है.

Back to top button