अमरावती

संत राजाराम चैरिटेबल अस्पताल में आधार कार्ड शिविर

342 नागरिकों ने लिया लाभ

* समाजसेवी महेश मूलचंदानी का उपक्रम
अमरावती/ दि.1– समाजसेवी महेश मूलचंदानी व्दारा 24,25,27,28 जनवरी को संत राजाराम चैरिटेबल अस्पताल में आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया था. इस चार दिवसिय शिविर में 342 नागरिकोें ने अपना आधारकार्ड अपडेट करने के साथ नया पंजीयन करवाया. शिविर में दिव्यांग, बुजुर्गो व बच्चों के भी आधारकार्ड अपडेट किए गए.
शिविर का उद्घाटन शदाणी सेवामंडल ट्रस्ट अध्यक्ष तोताराम खत्री, शिवधारा आश्रम के डॉ. संतोष नवलानी, पार्षद चेतन पवार, घनश्यामदास बत्रा, समाजसेवी महेश मूलचंदानी, नितिन खांडेकर, कमल आहुजा, मुकेश फेरवानी योगी केशवानी, मनोज कटयारमल, किशोर पिवाल, राहुल बजाज, विशाल राजानी, महेंद्र तुंडलायत के साथ समाज बंधुओं की उपस्थिति में किया गया.

Back to top button