सतीधाम मंदिर में ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ रंगारंग समारोह
होली के गीतों पर सभी भाविक जमकर थिरके
-
हिंदुस्तानी ग्रुप रामदेवबाबा भक्त मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.17 – पिछले दो साल के लंबे अंतराल के बाद बुधवार को ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ रंगारंग होली मिलन उत्सव समारोह का आयोजन किया गया था. हिंदुस्तानी ग्रुप व रामदेवबाबा भक्त मंडल व्दारा आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश एवं राजस्थानी फाग के रंगारंग समारोह में स्थानीय कलाकारों व्दारा गीतों की प्रस्तुती की गई. शाम 7.30 बजे से 10.30 बजे तक स्थानीय सतीधाम मंदिर में समारोह का आयोजन किया गया था.
विधिवत पूजा-अर्चना कर समारोह की शुरुआत की गई. कलाकारों व्दारा फाग के गीतों ने सभी का मन मोह लिया और सभी भाविक जमकर थिरकते नजर आए. पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते आयोजन को ब्रेक लगा था. किंतु अब इस साल कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात आयोजकों व्दारा आयोजित कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. घंटो तक श्रद्धालु अपनी जगह से हटे नहीं.
रंगारंग समारोह को सफल बनाने के लिए सुधा तिवारी, राजेश मित्तल, भारती शर्मा, प्रेम जाखोटिया, अनुराग तिवारी, मुरारी अग्रवाल, घनश्याम वर्मा, विरेंद्र उपाध्याय, वैभव बजाज, दिनेश सिंह, डॉ. रवि खेतान, संजुला तिवारी, मोनिका गुप्ता, भावना मिश्रा, किरण पंजवानी, सारिका तिवारी, संतोष ठाकुर, अंबुु सेदानी, वंशीता चौबे, सरोज तिवारी, अंजना सिंह, अंजली छांगाणी, सोनाली राठी, राधिका अटल, गौरव लुनावत, बंसत पाटिल, श्रीकांत शर्मा, प्रमोद भरतीया, अनिता उपाध्याय, राजलक्ष्मी केशरवानी, श्याम शर्मा, साहिल खंडेलवाल, किर्ति चांडक, स्मिता गणोरकर, किरण मुंधडा, अर्चना शर्मा, ऋषिकेश शर्मा, राधेश्याम राठी ने अथक प्रयास किए.
इस अवसर पर लप्पी सेठ जाजोदिया, डॉ. रवि खेतान, विरेंद्र उपध्याय, दिपेंद्र मिश्रा, संतोष ठाकुर, संजय झुनझुनवाला, कैलाश कंकरनीया, सतीश राठी, अर्चना तिवारी, कैलाश ककरानीया, संजय अग्रवाल, विरेंद्र तिवारी, श्याम अग्रवाल, भूपेंद्र पडिया, श्याम शर्मा, दीपक धामोरिया, अमित शर्मा, दिनदयाल शर्मा, जुगलकिशोर पटेरिया, मोहन अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, श्याम दम्माणी, राकेश साहु, जीवन मुंधडा, डॉ. सतीश राठी, निलेश चांडक, विशाल लढ्ढा, भूपेंद्र पीडिया, हुकमीचंद खंडेलवाल, ओमप्रकाश जोशी, गिरराज कोठारी, गिरधर राठी, अनिल पडिया, पवन जोजादिया, पवन भुत, सत्यप्रकाश शर्मा, सत्यप्रकाश गुप्ता, अनिता जाजोदिया, चंदा शर्मा, सीमा दुबे, आशा जोशी, मीना पांडे, शारदा उपाध्याय, भावना मिश्रा, अंजली छांगाणी, शांती बाजोरिया, सरला सिकची, रमा अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
पिछले कई वर्षो से हो रहा आयोजन
पिछले कई वर्षो से होली की पूर्व संध्या पर होली मिलन समारोह का आयोजन यहां किया जा रहा है. हर साल सभी भक्तजन श्रद्धा और भाव के साथ फाग का आनंद उठाते है. इस अवसर पर ऐसा लगता है कि, राधा-कृष्ण ब्रजभूमि में होली खेल रहे है. इतना ही नहीं समारोह के दौरान पूर्णत: संस्कृति का जतन भी किया जाता है. बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में कि-बोर्ड पर राम वर्मा व ढोलक पर प्रतिक पांडे तथा आक्टोपेड पर अर्पित थोरात ने साथ दिया.
अंबु सेदानी ग्रुप ने दी प्रस्तुती
समारोह में सुविख्यात कोरियोग्राफर अंबु सेदानी एवं सहयोगियों ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुती दी. राधा-कृष्ण की जीवित झांकी के साथ रास खेलकर होली का आनंद भाविकों ने उठाया. कार्यक्रम में लप्पी जाजोदिया का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. गुलाल व फूलों से होली खेली गई. उसके पश्चात अल्पोहार का भी वितरण किया गया. एक से एक बढकर गीतों की प्रस्तुती दी गई. विशेष तौर पर कार्यक्रम में संजय झुनझुनवाला का सहयोग प्राप्त हुआ.