अमरावती

‘आजा आजा कर ले जीमनवार, बाबो गयो कमावने’

श्री रामदेवजी महाराज संस्थान का भव्य अन्नकूट

* हजारों ने पायी प्रसादी, सुंदर व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा
* किशोर गट्टाणी का नेतृत्व, सभी समाज के बाबा भक्तों का साथ
अमरावती/दि.3 – भगवान श्री रामदेव बाबा के राजापेठ स्थित मंदिर में श्री रामदेवजी महाराज संस्थान का अन्नकूट प्रसादी आयोजन न केवल भव्य रहा. अपितु सुंदर व्यवस्था ने आयोजन का आनंद बढा दिया. उसी प्रकार हजारों बाबा भक्तों ने प्रसादी पायी. स्त्री-पुरुष, भाविकों का रेला बडनेरा रोड मंत्री मोटर्स के ठीक बगल में स्थित बाबा के मंदिर की ओर उमडा था. आयोजन में समाज के सभी बाबा भक्तों का साथ-सहयोग संस्थान को प्राप्त हुआ. जिससे आयोजन बेहतरीन और शानदार, यादगार हो गया. सर्वश्री किशोर गट्टाणी, सीए राजेश हेडा, गोविंद राठी, नंदलाल सारडा, प्रदीप मूंधडा, प्रकाश करवा, रमेश मालानी, श्यामसुंदर खंडेलवाल, डॉ. गोकुल सारडा, सुरेश करवा, प्रा. सीताराम राठी, रजत जाजू, सचिन राठी, श्यामसुंदर अटल, श्याम दम्माणी ‘नीलेश’, अरुण अवघड, मदनलाल भूतडा, महेंद्र भूतडा, मनोहर भूतडा, मनमोहन जाजू, विजय अग्रवाल, अजय लड्ढा, पंकज गांधी, जयंत जाजू, अनिल भट्टड, सुनील भट्टड, कैलास सोनी, वीरेंद्र शर्मा, दर्शन कलंत्री, दर्शन गांधी, दीपक गाढवे, प्रेम जाखोटिया, मदन पवार, जसगायक श्रीनिवास आसोपा, दामोदर झंवर, कोमल बोथरा, संजय गुप्ता, अनिल कोठारी, राजेश चांडक, भरत खजांची, प्रवीण हेडा, रमेश साबद्रा, सुरेश साबद्रा, रामअवतार मंत्री, सुरेश मूंधडा, लक्ष्मीकांत लड्ढा, उमेश पनपालिया, सौरभ मोहता, सतीश नावंदर, देवेंद्र मालपानी, विठ्ठल जाजू, नंदकिशोर राठी, माहेश्वरी पंचायत के सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, बाबू सेठ टवानी, जुगलकिशोर सोमानी, मनोज हेडा, गोपाल राठी टीटीआर, संतोष राठी, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, नरेश डागा, अजय राठी, दुर्गाशंकर शर्मा, गोविंद सोमानी, अशोक राठी, किसन गोपाल सादानी, संतोष गांधी, सुरेश सोनी, विजय सारडा, एड. आर. डी. चांडक, प्रफुल्ल पुरवार, कमल राठी, कमल नाहटा, किशोर लाहोटी, आदित्य सारडा, बनसोड भाउ, मदन सोनी, विठ्ठलदास मोहता, नरेंद्र खंडेलवाल, मनीष भूतडा, दिनेश भूतडा, राजू भूतडा, संजय भूतडा, अभिषेक नाहटा, पप्पू श्रोती, हेमंत लड्ढा, गणेश जायस्वाल, अशोक जाजू, सौ. संगीता शर्मा, सौ. सोनल भूतडा मोदाणी, सौ. सावित्री लड्ढा, सौ. कंचन चांडक, सौ. प्रेरणा सादाणी, सौ. कस्तुरी मोदाणी, सौ. चंदा भूतडा, सीमा जाजू, मीना नावंदर, रजनी राठी, माधुरी सोनी, रश्मि जाखोटिया, लता मूंधडा, सरिता बलदेवा, अरुणा राठी, ज्योति जाजू, संगीता राठी, सुषमा भूतडा, शीतल बूब, सुनीता वर्मा, सरला भूतडा, सुचिता भूतडा, मंजू लड्ढा, रत्ना बंग आदि सहित बाबा के हजारों भक्तों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. परोसगारी के लिए कैटरिंग की सेवा ली गई थी. मगर बाबा के भक्तों ने भी उत्साह से परोसगारी की. जिससे आयोजन में पग-पग पर अपनत्व नजर आया.

* मनमोहन जाजू का खिचडा
अनेक वर्षों की सुंदर परंपरा के अनुसार बाबा के जसगायक मनमोहन जाजू और साथियों ने खिचडा भजन प्रस्तुत किया. उसी प्रकार रामदेव बाबा महिला भक्तगण मंडल ने ज्योत आरती से पहले ही भजनों की सरिता प्रवाहित की. बाबा का खम्मा-खम्मा ओ म्हारा ऋणीचेरा धनिया का हेला सभी को पसंद आया. भक्तों का उत्साह देखते ही बना. सुंदर रंगोली उकेरी गई थी. उसने भी भाविकों को सहज आकर्षित किया.

* भव्य ज्योत आरती
बाबा को छप्पन भोग लगाकर पं. राहुल पांडेय ने भव्य ज्योत आरती आरंभ की. बाबा के भक्त श्रद्धा पूर्वक सहभागी हुए. अपने आपको धन्य किया. छप्पन भोग सजाने के साथ गोवर्धन की रचना दो श्याम अर्थात श्यामसुंदर अटल और श्यामसुंदर दम्माणी ने की. यह दोनों ही बाबा के परम भक्त के रुप में समस्त अंबा नगरी में ख्याति रखते हैं.

 

Related Articles

Back to top button