अमरावतीमुख्य समाचार

आला रे आला गणपति आला..

घर, दूकान, दफ्तरों, पंडालों में गाजे-बाजे से विराजे गणेश

* सर्वत्र उत्साह, बच्चों ने गाया ‘माझ्या पप्पान गणपति आणला’
* उड़ा गुलाल, बजे ढोल ताशे, आजाद सहित बड़े मंडलों की स्थापना शोभायात्रा जोरदार
अमरावती/दि.19– जन जन के भगवान कहलाते और बच्चे-बूढ़ों सभी को समान रुप से आकर्षित करते गणपति बाप्पा का आज गणेश चतुर्थी पर धूमधाम से आगमन हुआ. सर्वत्र उत्साह, उल्लास नजर आया. बच्चों में गणपति बाप्पा को लेकर बड़ी उमंग थी. वे माथे पर गणपति बाप्पा अंकित टोपियां धारण कर गुलाल उड़ाते हुए उत्साह से बाप्पा की अपनी प्रिय मूर्ति लेकर घर पधारे और उनका अंदाज ‘माझ्या पप्पान गणपति आणला’ जैसा रहा. बल्कि अनेक को यह गुनगुनाते हुए भी देखा सुना गया. पंडालों में गणपति स्थापना की पूजा आरंभ हो गई. ऐसे ही नगर के प्रोफेशनल्स ने भी बड़ी श्रद्धा से बुद्धि के दाता कहलाते गणेशजी की स्थापना अपने कार्यालयों में की.
* साज सज्जा अनूठी
गणपति लाने का उत्साह सवेरे से ही दिखलाई पड़ा. उसके पहले घर, कार्यालय में स्थान निश्चित किया गया था. वहां की साफ सफाई कर सजावट की गई. हर किसी ने पिछली बार की तुलना में इस बार अनूठी साज सज्जा की है.
* मुहूर्त में श्री की स्थापना
मुहूर्त में अथर्व शीर्ष और गणपति स्त्रोत का पाठ कर आरती के साथ गणपति की स्थापना की. गणपति के नानाविध नाम प्रचलित है. उन्हें विघ्नविनाशक भी कहा जाता है. इसलिए प्रार्थना में विघ्नहर्ता, सुखकर्ता, दुखहर्ता गायी जाती है.
* रविनगर, नेहरु मैदान, राजापेठ में बड़ी विक्री
शहर के नेहरु मैदान, रवि नगर, राजापेठ, गाड़गेनगर, विलासनगर भागों में गणेश मूर्तियों की दूकानें सजी. वहां से सवेरे से ही लोग सहपरिवार अपनी मनपसंद बाप्पा की मूर्ति सजाये गए वाहनों पर और निजी वाहनों से गणपति बाप्पा मोरया का जयकारा करते हुए लाते दिखाई दिए. बच्चों का उल्लास देखते ही बना. वे सिर पर गणपति बाप्पा मोरया की पट्टी बांधे और गुलाल उड़ाते उत्साह, उमंग से प्रिय बाप्पा को घर लाये.
* हार. फूल, दुर्वा, मोदक
बाप्पा की पूजा-अर्चना के लिए हार, फूल, दुर्वा एवं मोदक के प्रसाद का विशेष महत्व होता है. हर कोई गणपति बाप्पा को प्रसन्न करने के लिए हार, फूल, दुर्वा व प्रसाद के रुप में मोदक बनाते भक्त व्यस्त हो गए थे. बच्चों द्वारा गणपति स्थापना के लिए विशेष तरह की झांकियां तैयार की गई है. सुंदर तोरण व लाइटिंग से इन झांकियों को सजाया है.
* पुलिस का बंदोबस्त
शहर में पुलिस ने खास स्थानों पर सुरक्षा इंतजाम तैनात रखा. उसी प्रकार यातायात सिपाही भी मुस्तैद थे. राजकमल चौक से लगभग सभी प्रमुख मंडलों की शोभायात्रा निकली. इस दौरान बंदोबस्त बनाए रखने का जिम्मा यातायात सिपाही करते रहे. पुलिस ने प्रमुख मार्गों से रुट मार्च कर अपनी तैयारी शहरवासियों को बतला दी.
* आजाद हिंद, नीलकंठ की शानदार शोभायात्रा
गेट के भीतर गणेशोत्सव की धूम रहती है. बुधवारा के दोनों प्रसिद्ध मंडलों आजाद हिंद तथा नीलकंठ की स्थापना शोभायात्रा दोपहर 4 बजे प्रारंभ हुई. सोनसले के यहां से श्री की प्रतिमा सजाये गए रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा भव्य दिव्य अंदाज में निकली. अमरावती में स्थापना शोभायात्रा में आजाद मंडल,नीलकंठ अग्रणी है. 100 लड़कों का दल लेझीम और 100 महिलाओं का दल टिपरी (डांडिया) प्रस्तुत कर रहा है. जिन्हें देखने भाविक उमड़े है. 100 महिलाओं का पाऊली भजन यह शोभायात्रा के विशेष आकर्षण रहे. शोभायात्रा में मंडल के अध्यक्ष पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, पूर्व महापौर विलास इंगोले, उपाध्यक्ष,पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, डॉ. किशोर फुले, कोषाध्यक्ष दिलीप दाभाडे, सचिव दिलीप कलोती, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, राजाभाऊ माजलगांवकर, प्रकाश संगेकर, चंदूभाऊ पवार, विवेक कलोती, ज्ञानेश्वर हिवसे, नंदकिशोर गुंबले, शैलेश अग्रवाल, किशोर कलोती, शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, प्रा. गणेश मालोकार, किशोर बोराटने, मंडल के गणेशोत्सव अध्यक्ष विजय भूतड़ा, स्वागत अध्यक्ष सुभाष पावडे, कार्याध्यक्ष एड. ब्रजेश तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. रवि भूषण, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सैयद अबरार, प्रवीण मानेकर, सचिव संतोष चिखलकर, कोषाध्यक्ष नीलेश वानखडे, सहसचिव राहुल कथलकर, अर्जुन इंगोले, रेवण पुसतकर, ऋषिकेश गाडगे, आयर्न ढोले, संजय वाकोडे, सतीश चौधरी, संजय मुचलंबे, एपीएमसी संचालक प्रमोद इंगोले, प्रवीण चौधरी, राजेश जायदे, संजय कदम, उमेश देशमुख, नीलेश सराफ, मयूर जलतारे, राजेश ढोले, पंकज सराफ, मनपा उपायुक्त भूषण पुसतकर, चेतन चव्हाण, राजू बोराटने, सुनील तिप्पट, विलास बिजवे, अन्ना करणे, शरद देवरणकर, मोहन खोपे, नितिन इंगोले, नितिन सराफ, विशाल फाटे, अमित काजनेकर, राजा पिंजरकर, मनीष काजनेकर, मनीष चौधरी, सचिन कोहले, मुन्ना दुलारे, अजय पुसतकर, अजय इंगोले, सतीश बद्रे, बालासाहब भेरडे, अनिकेत नवघरे, चेतन गुंबले, शुभम काशीकर, कपिल जोशी, विशाल अग्निहोत्री, मिलिंद कहाले, सागर मरोडकर, तन्मय पिंजरकर, आयुष वानखडे, दीपक चौधरी, अमर चावंडे आदि अनेक पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य, कार्यकर्ता उत्साह से सहभागी हुए. प्रमुख पदाधिकारियों ने चाव से साफा धारण किया था. उसी प्रकार गांधी चौक और राजकमल चौक पर पदाधिकारी भी थिरके. गणराया के आगमन पर अपना आनंद व्यक्त किया.

* नीलकंठ की शोभायात्रा में दिंडी भी
नीलकंठ व्यायाम मंडल की शोभायात्रा में लेजीम, टिपरी के साथ वारकरी दिंडी भी रही. लोकमान्य तिलक तथा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमाओं ने आकर्षित किया. शोभायात्रा में सर्वश्री वसंतराव साउरकर, दीपक हुंडीकर, अभिनंदन पेंढारी, मधुकर साउरकर, धनंजय चतारे, अजय गंधे, बाबा गंगात्रे, डॉ. शशांक दुबे, प्रदीप खेडकर, उत्सव अध्यक्ष प्रवीण अलसपुरे, दीपक गुल्हाने, राजेंद्र शेरेकर, प्रवीण अंबुलकर, अरविंद केवले, अजिंक्य गुल्हाने, अजिंक्य असनारे, मंदार नानोटी, परेश पैकिने, उत्कर्ष खेडकर, रमेश राजोदे, विवेक बारलिंगे, पंकज लुंगीकर, वैभव कोनलाडे, जयेंद्र केवले, कृष्णा पिंपलकर आदि अनेक का समावेश रहा.

 

Related Articles

Back to top button