* सभी स्थानों पर कार्यकारिणी की जा रही गठित
अमरावती/दि.4-गुजरात में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय संगठन बन चुकी है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र में संगठन मजबूति के लिए कदम उठाते हुए हर जिला व शहर कार्यकारिणी गठित करने का कार्य शुरु किया है. अमरावती में सुभाष गोहत्रे की नियुक्ति अमरावती जिलाध्यक्ष के रूप में की गई है. इसके साथही जिले के शहर और ग्रामीण क्षेत्र की कार्यकारिणी जल्द ही घोषित की जाएगी. आने वाले सभी स्थानीय निकायों के चुनाव आम आदमी पार्टी अपने दम पर लडेंगी, यह जानकारी राज्य संगठन सचिव मनिष मोडक ने आज सर्कीट हाउस में ली पत्र-परिषद में दी.
जिले के महानगरपालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत में पूरी ताकत के साथ नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुभाषराव गोहत्रे के नेतृत्व में तथा राज्य के प्रभारी गोपाल इटालिया के मार्गदर्शन नुसार चुनाव मैदान में संगठन उतरेंगी. तथा पंचायत समिति, जिला परिषद, विधानसभा, लोकसभा की सीटों पर मजबूत उम्मीदवार कार्यकर्ताओं के माध्यम से खडे करेंगे. राज्य में हर चुनाव एक राष्ट्रीय संगठन के रूप में लडेंगे. कई मान्यवर संगठन के संपर्क में है. तथा कई समाजसेवी बडी संख्या में संगठन में प्रवेश कर रहे है, यह जानकारी एड.मनिष मोडक ने पत्र-परिषद में दी. उन्होंने ने बताया कि, संगठन को मजबूत करने संबंध में आज जिलाध्यक्ष गोहत्रे की अध्यक्षता में बैठक ली गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. महाराष्ट्र में जनता के लिए एक मजबूत विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी खडी रहेगी, ऐसा एड. मोडक ने कहा. पत्र-परिषद में जिलाध्यक्ष सुभाषराव गोहत्रे, शहर अध्यक्ष डॉ.पंकज कावरे समेत कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.