अमरावती

डॉ. नंदकुमार व आरती पालवे को ‘आम्ही सारे कायकर्ता’ पुरस्कार

डॉ. प्रकाश आमटे के हस्ते किया जाएगा सम्मानित

अमरावती/दि.3 – सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले युवा कार्यकर्ताओं को हर साल आम्ही सारे कार्यकर्ता पुरस्कारों से शहर मे सम्मानित किया जाता है. इस साल यह पुरस्कार बुलढाणा के डॉ. नंदकुमार एवं आरती पालवे दंपत्ति को दिया जाएगा. इस पुरुस्कार अंतर्गत 1 लाख रुपए की नगद राशी, स्मृती चिन्ह, शाल व सम्मानपत्र पुरस्कार के रुप में प्रदान किया जाता है. बता दें कि प्रसिद्ध किसान आंदोलक व लेखक चंद्रकांत वानखडे की निधि से हर साल सामाजिक कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
पिछले वर्ष कोरोना संकट काल के चलते पुरस्कार समारोह का आयोजन नहीं किया गया था. किंतु इस साल 28 नवंबर को शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. इस साल यह पुरस्कार बुलढाणा जिले में मतिमंदों के पुर्नवसन व देखभाल करने वाली डॉ. नंदकुमार पालवे व आरती पालवे दंपत्ति को प्रदान किया जाएगा.
28 नवंबर को जेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रकाश बाबा आमटे के हस्ते पालवे दंपत्ति को शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में सम्मानित किया जाएगा ऐसी जानकारी प्रतिष्ठान के नितिन चौधरी, आशीष कडू, डॉ. हरीश बींड, डॉ. मुकेश टापरे, सुधीर दरणे, डॉ. पराग सावरकर, राहुल तायडे, आकाश देशमुख, रविंद्र मोरे, अली अस्गर, विद्या लाहे, सोनाली देवबाले, प्रदीप पाटिल ने दी है.

Related Articles

Back to top button