मनपा के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ ‘आप’ आक्रामक
गुड के गणपति के नाम से आप का मनपा के सामने प्रतिकात्मक आंदोलन
* चार दिन 33 किलो गुड इकट्ठा कर गौरक्षण को दिया
अमरावती/दि.25- गुड के गणपति के नाम से मनपा के निष्क्रिय अधिकारियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने शनिवार 25 फरवरी को मनपा के सामने सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक प्रतिकात्मक आंदोलन किया. इस आंदोलन के पूर्व चार दिन तक मनपा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से 33 किलो गुड का संकलन कर उसे गौरक्षण को दान किया.
गुड के गणपति नाम से मनपा के विरोध में प्रतिकात्मक आंदोलन करने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि, इस अांदोलन के जरिए मनपा के लापरवाह अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने का उनका मकसद है. शहर के सडको की दुरुस्ती, होटल संचालकों व्दारा फेंके जाने वाले कचरो का नियोजन करने, शहर स्वच्छ रखने, दमकल विभाग व्दारा सभी शासकीय दवाखाने, शाला, कोचिंग क्लासेस, मल्टीप्लेक्स, महाविद्यालय तथा शासकीय कार्यालय का नियमित फायर ऑडिट करने आदि समेत अन्य मांग को लेकर अनेक बार मनपा प्रशासन को ज्ञापन दिए गए है. लेकिन संबंधित अधिकारियों व्दारा कोई भी कदम न उठाए जाने के कारण 28 दिसंबर को एक दिवसीय अनशन किया गया था. उस समय अधिकारियों व्दारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद कोई उपाययोजना न करने पर इन लापरवाह अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए 12 फरवरी को राजापेठ चौक, 16 को यशोदानगर चौक, 20 को बडनेरा शहर के आठवडी बाजार और शनिवार को राजकमल चौक स्थित मनपा कार्यालय के सामने प्रतिकात्मक आंदोलन करते हुए गुड जमा किया गया. इस आंदोलन के दौरान 33 किलो गुड आंदोलकर्ताओं ने जमा किया और उसे गौरक्षण में दान किया गया है. इस आंदोलन के जरिए आप कार्यकर्ताओं ने प्रतिकात्मक स्वरुप गुड के गणपति की स्थापना कर अधिकारियों की कार्यप्रणाली का निषेेध किया. आंदोलन में आप के महेश देशमुख, विद्या सांगलुदकर, डॉ. भारती जाधव आरीफ शेख, अमोल बोचरे, सतीश दुबे, किशोर माहुरकर, डॉ. भूषण घुले, वसंत पाटिल, पवन मालवीय, गोपाल तराले, सुभाष गोहत्रे, अमर पेठे, डॉ. पंकज कावरे, शेख मोइम शेख रहीम, कैलाश जयसिंगपुरे, शहजाद खान, अब्दुल नासीर, विनोद कावले, समीर खान, सैय्यद मुशर्रफ, मो. साबीर, सुजाहद खान, मोबिन भाई आदि शामिल हुए थे.