अमरावतीमहाराष्ट्र

केजरीवाल की जमानत पर आप ने मनाया जश्न

चांदूर रेलवे में कार्यकर्ताओं ने की आतिषबाजी

चांदूर रेलवे /दि.11– दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मंजूर होते ही शहर के मोटर स्टैण्ड परिसर में आप के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तहसील के प्रमुख नेता नितीन गवली के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम को जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाई.

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत मंजूर की है. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने की इजाजत मिलने की मांग करने वाली याचिका उन्होनें सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी. इस याचिका की सुनवाई 7 मई को हुई. उसके बाद कोर्ट ने निर्णय आरक्षित रखा है. कोर्ट ने शुक्रवार को यह निर्णय दिया. उसके अनुसार सुप्रीम केर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत मंजूर की है. चुनाव के लिए जमानत मिलने पर आप कार्यकर्ताओं मं खुशियों का माहौल नजर आ रहा है. चांदूर रेलवे शहर में भी जश्न किया गया. इस समय आप नेता नितीन गवली, महमूद हुसैन, राजा भैसे, मंगेश डाफ, चरण जोल्हे, विनोद लहाने, निलेश होले, सै. अजमत, संजय बाबर, विशाल चव्हाण, प्रदीप मेश्राम, पंकज गुडधे, प्रफुल्ल डोके, श्याम भेंडकर, शीतल बेराड, भूषण नाचवणकर, सूरज पटले आदि सहित अनेक कार्यकर्ता, मित्र दल के कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button