अमरावतीमुख्य समाचार

पूरी ताकत के साथ मनपा चुनाव लडेगी ‘आप’

पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक सिंगला ने दी जानकारी

* पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सर्किट हाउस में किया संवाद
अमरावती/दि.13- इस समय अमरावती महानगर पालिका भ्रष्टाचार का गढ बन चुकी है और विगत कार्यकाल के दौरान यहां पर एक के बाद एक कई घोटाले उजागर हुए. ऐसे में अमरावती महानगरपालिका को भ्रष्टाचार मुक्त करने एवं यहां पर पारदर्शक कामकाज करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. जिसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी में लग जाना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दीपक सिंगला द्वारा किया गया.
बता दें कि, आम आदमी पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी दीपक सिंगला इस समय विदर्भ क्षेत्र के दौरे पर है और आज उन्होंने अमरावती पहुंचकर पार्टी के महानगर व जिला ईकाई के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ संवाद साधा. इस अवसर पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को मनपा के आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश देते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी जनता के मुलभूत सवालों को प्राथमिकता देती है. यहीं वजह है कि, दिल्ली के साथ ही अब पंजाब में भी पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की. वहीं देश के अन्य राज्यों में भी पार्टी का संगठनात्मक ढांचा मजबूत किया जा रहा है. इस समय उन्होंने दिल्ली की सरकारी शालाओं का उल्लेख करते हुए अमरावती में भी उसी तर्ज पर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही और सभी के लिए पानी की नि:शुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने अमरावती मनपा क्षेत्र में पीएम आवास योजना में कई तरह की गडबडियां रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि, अगर अमरावती की जनता आम आदमी पार्टी को मनपा चुनाव में सत्ता सौंपकर काम करने का मौका देती है, तो पार्टी द्वारा पारदर्शक काम करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन उपलब्ध कराया जायेगा.

Related Articles

Back to top button