अमरावती

आप के कार्यकर्ताओं ने महावितरण कार्यालय में ठोका ताला

लॉकडाउन काल के २०० यूनिट बिजली बिल माफ करने व दरवृध्दि पीछे लेने की मांग

  • सरकार के खिलाफ लगाए जोरदार नारे

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – कोविड-१९ लॉकडाउन काल के २०० यूनिट बिजली बिल माफ करने व बढाई गई बिजली दर रद्द करने की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महावितरण कार्यालय में ताला ठोकते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी के मांग के अनुसार इसके पहले भी आंदोलन किये गए, मगर राज्य सरकार की नींद नहीं खुली. मोर्चें निकाले गए, जेलभरों आंदोलन भी किये गए, मगर अब तक कोई लाभ मिला. दो दिन में वर्षाकालिन अधिवेशन में जनहित का निर्णय लिया जाए ऐसी मांग भी की गई थी. राज्य में अधिक दर में बिजली बिल देना बंद करे, जनता की आर्थिक लूट न की जाए, लॉकडाउन काल का २०० यूनिट बिजली बिल माफ करते हुए बिजली दरवृध्दि पीछे लेकर ३० प्रतिशत कटौती का आश्वासन पूरा करे, ऐसी मांग करते हुए आम आदमी पार्टी की पश्चिम विदर्भ कोषाध्यक्ष रंजना मामर्डे, जिला संयोजक संजय पांडव के नेतृत्व में बिजली महावितरण कार्यालय में ताला ठोकों आंदोलन किया गया. इस समय अन्य आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button