* नागरिक कर रहे शिकायत
दर्यापुर/दि.24– राज्य सरकार ने करोडों रुपए खर्च कर हिंदुह्दय सम्राट बाळासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना की सुविधा उपलब्ध कराई है. इस अस्पताल के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है, किंतु दर्यापुर तहसील में शहर के मुख्य चौक स्थित आपला दवाखाना महज दिखावा बना है. यहां पर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा, इस संबंध में शिकायतें की जा रही है. इस अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते. अस्पताल में केवल कंपाउंडर मौजूद रहता है.
अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों को डॉक्टर की प्रतीक्षा में घंटो बैठे रहना पडता है. अस्पताल का निरीक्षण करने पर पता चला कि, यहां पर पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं. डॉक्टर भी समय पर उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों को असुविधा हो रही है. मरीजों एवं जरूरतमंदों के उपचार के लिए निर्माण किया यह अस्पताल मरीजों की सेवा के लिए है या डॉक्टरों की कमाई के लिए? यह सवाल नागरिक कर रहे है. मरीजों को स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने से राष्ट्रीय समाज पार्टी आक्रामक हुई है. अस्पताल में हो रही असुविधा को देखते हुए इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर निलंबन की मांग करेंगे, ऐसा संगठन के पदाधिकारियों कहा. इस संदर्भ में शीघ्र ध्यान केंद्रीत नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी राष्ट्रीय समाज पार्टी ने दी है.