अमरावती

जिले में 14 स्थानों पर ‘आपला दवाखाना’ की सुविधा

मरीजों को समय पर सुविधाएं देने का प्रयास

* विशेषज्ञ दे रहे सेवा
अमरावती / दि. 23- जिले की 14 तहसीलों में आपला दवाखाना शुरू है. नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए ‘हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे आपला दवाखाना’ एक मई से क्रियान्वित किया गया है. इस योजना द्वारा मुफ्त वैद्यकीय जांच, औषधोपचार, मामूली जख्मों पर मरहमपट्टी आदि सहित 147 प्रकार की रक्तजांच सेवा मुफ्त उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके अतिरिक्त एक्स-रे, सोनोग्राफी आदि जांच के लिए पैनल के डायग्नोस्टिक केंद्रों द्वारा किफायती दामों में वैद्यकीय सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी. अब तक 250 से अधिक मरीजों ने इस अस्पताल में उपचार लिया है. उसी के साथसाथ विशेषज्ञों की सेवा भी पॉलीक्लीनिक व डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टरों सहित परिचारिका, स्वच्छता कर्मचारी सेवा के लिए परिपूर्ण है. यह ‘आपला दवाखाना’ ओपीडी स्वरूप का होने के कारण दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक शुरू रहेगा. जिला परिषद की ओर से प्रत्येक केंद्र पर वैद्यकीय स्टाफ उपलब्ध करवाया गया है.
* तहसील निहाय कार्यरत
अमरावती चपरासीपुरा उर्दू शाला नंबर 1, हीरापुर (अचलपुर) 1, सावकारपुरा अंजनगांव सुर्जी 1, रामकृष्ण बुध चौक, जैन मंदिर भातकुली 1, धनराज नगर, कुर्‍हा रोड, चांदूर रेलवे 1, इंदिरा नगर चांदूर बाजार 1, गिरनारे प्लॉट चिखलदरा 1, सांगलुद नगर दर्यापुर 1, दत्तापुर नगर धामनगांव रेलवे 1, धारणी 1, कृषि कॉलोनी मालीपुरा मोर्शी 1, श्यामसुंदर लेआऊट वार्ड क्रमांक 1, नांदगांव खंडेश्वर 1, साप्ताहिक बाजार तिवसा 1 तथा जूनी नगर पालिका वरूड़ 1 में आपला दवाखाना शुरू है.
* मरीजों को समय पर सुविधा
1 मई से बालासाहब ठाकरे आपला दवाखाना का उद्घाटन किया गया. यहां मरीजों को समय पर उसी प्रकार योग्य प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
-डॉ. सुभाष ढोले, प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी
* बस्तियों में उपचार की सुविधा का उद्देश्य
सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ दिखाई देती है. मामूली सर्दी-खांसी के लिए भी मरीजों को उपचार और वैद्यकीय टेस्ट करने के लिए घर से दूर अस्पताल में जाना पड़ता है. इस समस्या के उपाय के रूप में हर 25 से 30 हजार बस्तियों की समीप ‘आपला दवाखाना’ हो यही इसके पीछे उद्देश्य है.

Related Articles

Back to top button