अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
आराध्या बजाज को थांगता स्पर्धा में स्वर्ण पदक

अमरावती/दि.24-ऑल महाराष्ट्र थांगता असोसिएशन व अखिल महाराष्ट्र लष्कर शास्त्रादी विविध शिक्षण प्रसारक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 28 वीं राज्यस्तरीय थांगता मार्शल आर्ट स्पर्धा का आयोजन हाल ही में सेवाग्राम (वर्धा) में किया गया. इस स्पर्धा में अमरावती के सुमित बजाज एवं दीपा बजाज (अटल) की कन्या आराध्या ने 20 किलो वजन गुट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. आराध्या सातुर्णा के मधुरम प्रि-स्कूल की छात्रा है. आराध्या ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक महावीर धुलधर तथ अपने माता-पिता को दिया.