अमरावती

महाकाली माता मंदिर में आरती व अतुल का विवाह संपन्न

सादगी के साथ सभी रस्म हुई पूर्ण

पीठाधिश्वर शक्ति महाराज ने नवदम्पत्ति को दिया आशिर्वाद
अमरावती – /दि.30  आरती सवई तथा उनका परिवार स्थानीय माता महाकाली मंदिर के सेवाधारी है. सवई परिवार की बेटी आरती माता महाकाली की परम भक्त है. आरती अधिकांश समय माता महाकाली की ही सेवा में अर्पित करती है. वह अपना दाम्पत्य जीवन प्रारंभ करने जा रही है. उसे माता महाकाली का आशिर्वाद सदा मिलता रहें. इस मंशा से आरती ने अपने विवाह की संपूर्ण विधियां माता मां की छत्रछाया में पूर्ण करने की इच्छा जतायी. आरती की इच्छा का सम्मान करते हुए 1008 शक्तिपीठाधिश्वर शक्ति महाराज ने सोमवार को आरती व अतुल का विवाह संपन्न करवाया.
नाशिक निवासी सोमराव झांबरे के पूत्र अतुल झांबरे तथा खडाकीपुरा के चंद्रशेखर एवं प्रतिभा सवई की बेटी आरती का विवाह तय हुआ. माता के असिम भक्त आरती ने अपने परिवार के समक्ष इच्छा जाहीर की, जिसमें उसने कहा कि, मेरे दाम्पत्य जीवन पर मां का सदा आशिर्वाद बना रहे. इसके लिए मैं माता के मंदिर में विवाह करना चाहती हूं. आरती के इच्छा का सम्मान करते हुए दोनों ही परिवारों ने हामी भरी व आरती का विवाह माता महाकाली मंदिर में सोमवार को पारिवारिक माहौल में तथा 1008 शक्तिपीठाधिश्वर शक्ति महाराज के आशिर्वाद से संपन्न हुआ.
विवाह की सारी रस्मे सादगी के साथ पूर्ण की गई. इस अवसर पर डॉ. प्रफुल कडू एवं संगीता कडू, आरती के माता-पिता चंद्रशेखर व प्रतिभा सवई, बहन एड. गौरी सवई, भारती वानखडे, बाबूराव निंभोरकर, छाया निस्ताने, प्रदीप सवई, रवि लोंढे, वर के पिता सोमराव झांबरे, आशा झांबरे, रमेशचंद सुनिता सवई, रोहिणी चौधरी, वर्षा पाटील, चंद्रकांत गौर, रंजना गौर, शरद कोल्हाडे, पुरुषोत्तम शर्मा, विजय चिखलकर, संजू गौर सहित अन्य बाराती उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button