अमरावतीमहाराष्ट्र

अक्षय तृतीया पर रविराज देशमुख के हाथों श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में आरती

कौंडण्यपुर / दि. 2– अक्षय तृतीया की पृष्ठभूमि पर 30 अप्रैल को विदर्भ के किसानों के लिए वरदान रहनेवाली तथा भगवान श्रीकृष्ण का ससुराल व श्री रूख्मिणी माता के मायका श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में पवित्र वर्धा नदी आरती, अंबा रूख्मिणी सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष रविराज देशमुख के हाथों की गई. इस अवसर पर पंचक्रोशी के सैकडों भक्त व नागरिक उपस्थित थे. इस समय नयनरम्य व भक्तिमय वातावरण में भक्त तल्लीन हो गये थे. ऐसी पंच आरती के कारण सभी को आरती की उत्सुकता लगी थी. इस समय प्रत्येक ने आरती उतारकर सुखी व समृध्द रखने की प्रार्थना की. उसके बाद श्री विठ्ठल रूख्मिणी मंदिर में दर्शन व आरती की गई. उसके बाद रविराज देशमुख ने पंचक्रोशी के सभी नागरिकों से संवाद किया.

Back to top button