अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अग्रवाल समाज व्दारा परसों आरती

अग्रसेन भवन में पधारने का आहवान

* राम बनाओ स्पर्धा भी
अमरावती/दि. 20- अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री अग्रवाल समाज व्दारा आगामी 22 जनवरी को दोपहर 4 बजे श्री अग्रसेन भवन में भव्य आरती का आयोजन किया गया है. समाज अंतर्गत श्री अग्रवाल संगठन, श्री अग्रवाल सखी मंच, श्री अग्रवाल जागृति महिला मंडल और सभी इस अयोजन में सहभागी हैं. सभी समाज बंधु-भगिनी से सह परिवार उपस्थित रहने का अनुरोध अग्रवाल समाज ने किया है. उल्लेखनीय है कि बच्चों को राम बनाकर लाना है और प्रतियोगिता में भाग लेना है. उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. सभी भक्तगणों को आरती का अवसर प्राप्त होगा.

Back to top button