अमरावती

विधायक प्रवीण पोटे की 54 दीयो से उतारी गई आरती

भाजपा महिला मोर्चा ने दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं

अमरावती/दि.8– पूर्व मंत्री व विधायक तथा भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देने हेतु सभी क्षेत्र के नागरिकों की अच्छी खासी भीड उमडी थी. वहीं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गंगा खारकर की संकल्पना से भाजपा की महिला पदाधिकारियों ने 54 दीयों का थाल सजाकर विधायक प्रवीण पोटे की आरती उतारी और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. इस समय सबसे पहले भाजपा महिला मोर्चा की शहराध्यक्ष गंगा खारकर व पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे ने विधायक प्रवीण पोटे का तिलक कुमकुम किया. जिसके बाद सुसज्जित थाल में 54 दीये प्रज्वलित करते हुए विधायक प्रवीण पोटे की आरती उतारकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई. इस हेतु विधायक प्रवीण पोटे ने सभी महिलाओं के प्रति आभार प्रगट किया. साथ ही अनूठी पद्धति से दी गई जन्मदिवस की शुभकामना की सराहना भी की.

इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर कुसुम साहु व संध्या टिकले, पूर्व स्थायी सभापति राधा कुरील, पूर्व पार्षद लक्ष्मी नावंदर, नूतन भुजाडे, अनिता राज, वंदना मडघे, सोनाली करेसिया, सोनाली नाईक, लविना हर्षे, सुनंदा खरड, पद्मजा कौंडण्य, रेखा भुतडा, वंदना हरणे, स्वाती कुलकर्णी, लीना जावरे सहित मिना पाठक, लता देशमुख, शिल्पा पाचघरे, कंचन उपाध्याय, सुधा सावरकर, वनमाला सोनोने, अर्चना देवडिया, कविता तिवारी, राधिका जोशी, ललीता सूर्यवंशी, पुष्पा लांडगे, अरुणा काजे, मेघा हिंगासपुरे, छाया जंगले, छाया खंगडे, कविता महाजन, निलिमा चौकी, वैशाली प्रधान, भारती डोंगरे, सारिका पाटिल, अर्चना डोईफोडे, छाया आंबेडकर, रिता मोकलकर, शीतल वाघमारे, निता राउत, संगीता बुरंगे, माधुरी ठाकरे, ज्योति वैद्य, उन्नति शालिग्राम, नलीनी चिखलकर, प्रतिभा तिडके, रजनी आमले, ममता चौधरी, श्रद्धा गहलोत, एड. श्रद्धा पाटेकर, लता कोल्हे, सतनाम कौर हुडा, सपना पाटेकर, अल्का सप्रे, सविता ठाकरे, अलका सरदार, रचना टापे, अपर्णा सवई, पुजा जोशी, देवांगना लकडे, हेमा श्रीवास, सीमा बत्रा, माला दलवी, रिना देशमुख, कोमल आहुजा, तृप्ति वाट, वीणा पवार, गीता सावरकर व संगीता लोंधे के साथ ही भाजपा महिला मोर्चा की अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थी.

Back to top button