अमरावतीमहाराष्ट्र
आजाद हिंद मंडल में डीसीपी शिंदे व पुलिस कर्मियों के हाथों श्री की आरती
नानकराम नेभनानी ने किया सत्कार

अमरावती/दि.19-अंबा चौक आझाद हिंद मंडल, अंबा देवी प्रांगण में डीसीपी गणेश शिंदे व उनके सहयोगी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के हाथों श्री की आरती गई. इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का मंडल के स्वागताध्यक्ष नानकराम नेभनानी के हाथों सत्कार किया गया. गणेशोत्सव दौरान पुलिस प्रशासन की सभी टीम ने सेवा दी, इसके लिए नानकराम नेभनानी ने उनकी प्रशंसा की. इस अवसर पर अध्यक्ष नीतेश शर्मा, उपाध्यक्ष सचिन मलोकर, सचिव संदीप शर्मा, अक्षद पवार, अतुल बनारसी, मयूर पवार, सचिन शहाणे, चंदन विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, नितिन जवंजाल, राहुल पारोलकर, हरीश शर्मा, बंडू रखुंडे, वेदांत चौहान, विनय अग्रवाल, संकेत नेवले आदि सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.