
अमरावती / दि. 29– डॉ. अमित और डॉ. रूपाली भस्मे की सुपुत्री आरूही ने स्पर्धा की सचिन डाँस अकादमी और राष्ट्रीय कला मंच द्बारा आयोजित स्पर्धा में कथक सोलो में पहला स्थान प्राप्त किया. उसका व्याापक अभिनंदन हो रहा है. यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता थी. जिसमें अनेक राज्यों के स्पर्धक सहभागी हुए थे. ऐसे में नन्हीं आरूही ने ऐसा कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया कि दर्शक मुग्ध हो गये. जमकर तालियां बजाई गई.
आरूही ने अपनी सफलता का श्रेय गुरू व नुपर डांस अकादमी के संचालक प्रकाश मेश्राम व माता-पिता को दिया है.