अमरावती

आसीफ हुसैन ने करवाई स्कूल के लिए नई इमारत उपलब्ध

जनता अधिकार संगठना के डॉ. फिरोज खान ने किया सत्कार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – चांदनी चौक स्थित एसो. गर्ल्स हाईस्कूल के लिए नई इमारत आसिफ हुसैन व्दारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाने पर जनता अधिकार संगठना के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. फिरोज खान ने उनका सत्कार किया. इस अवसर पर डॉ. फिरोज खान ने कहा कि एसो. उर्दू बॉइज व गर्ल्स तथा जूनियर कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष मरहूम आली जनाब सैय्यद मुनाफ चाहते थे कि विद्यार्थियों को उनके स्कूल में अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और विद्यार्थी अपना भविष्य उज्जवल करे आज वे हमारे बीच नहीं है. लेकिन उनके बेटे आसिफ हुसैन पिता के सपनों को साकार करने का कार्य कर रहे है.
सैय्यद आसिफ हुसैन ने स्कूल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिले इस उद्देश्य को लेकर चांदनी चौक स्थित एजुकेशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल के बाजू में एक भव्य इमारत नि:शुल्क उपलब्ध करवाई है. जिसमें विद्यार्थियों को पहली कक्षा से लेकर चौथी कक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी. वैसे भी एसो. स्कूल की सभी शाखाओं में पहली से लेकर दसवी तक नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है. इतना ही नहीं दूर दराज से आनेवाले विद्यार्थियों को बस का किराया भी दिया जा रहा है. आसिफ हुसैन के साथ हमीद शद्दा का भी स्कूल मेें बडा योगदान है ऐसा डॉ. फिरोज खान ने कहा. इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डॉ. फिरोज खान, अब्दुल बशीर अहमद, इशाख खान पहलवान, नसिमभाई उपस्थित थे.

Back to top button