अमरावतीमहाराष्ट्र

आसरा शाला जनरल चैम्पियन ट्रॉफी की हकदार

भातकुली तहसीलस्तरीय शालेय खेल महोत्सव

भातकुली/दि.27– भातकुली तहसीलस्तरीय प्राथमिक शालेय क्रीडा महोत्सव का आयोजन वायगांव में 24 और 25 जनवरी को किया गया था. इस खेल महोत्सव में आसरा शाला को प्राथमिक और माध्यमिक विभाग को जनरल चैम्पियन ट्रॉफी प्राप्त हुई. तथा निदर्शन में जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला म्हैसपुर विजयी रही. विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किया गया. इस शालेय खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण तथा समापन समारोह 25 जनवरी को वायगांव की सरपंच शांता गाडे की अध्यक्षता में लिया गया.

इस अवसर पर पुरस्कार वितरक के रूप में भातकुली पंचायत समिति के गटशिक्षाधिकारी दीपक कोकतरे, प्रमुख अतिथि शिक्षा विस्तार अधिकारी संतोष घुगे, शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष ब्रह्यानंद जवजाल,उपाध्यक्ष संतोष भांडे,रोशन झासकर,दिलीप भलावी,सुशिल दाभाडे,किरण बनसोड,स्वाती राऊत,मंगला बनसोड,नरेन्द जवजाल,लक्ष्मी मावले,मुख्याध्यापक दिनेश लांडगे,केंद्रप्रमुख सुनिल पांडे,निता सोमवंशी,शैलेंद्र दहातोंडे,संतोष राऊत,नरेंद्र धनस्कर,उमेश चुनकीकर,किशोर रुपनारायण,रविंद्र धरमठोक, प्रविण खरबडे, राजेश सावरकर, प्रफुल्ल वाठ,वसिम फरहत,पुरुषोत्तम वानखडे, प्रभूदास नायटकर, धनश्री जोशी, सीमा लांडगे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान शिक्षक संगठन के पदाधिकारी, विविध समिति सदस्यों का सत्कार किया गया तथा समूह व व्यक्तिगत स्पर्धा के खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना संतोष घुगे ने रखी. संचालन शैलेंद्र दहातोंडे ने किया. आभार प्रफुल्ल ढोरे ने माना.

Related Articles

Back to top button