अमरावती में उत्साह से मनाया आस्था दीप सम्मेलन
स्वप्नील मिसलकर को आस्था गौरव पुरस्कार
अमरावती/दि.13-आस्था ग्रुप के आस्था एजुकेशन अॅन्ड मल्टीपर्पज सोसाइटी द्वारा आस्था दीप सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इस सम्मेलन के माध्यम से समाज के विविध स्तर के समाजबंधुओ को एकजुट कर समाज के अंतिम तबके के लोगों को मुख्य आर्थिक व शैक्षणिक धारा में लाने उद्बोधन किया जाता है. इस वर्ष चतुर्थ आस्था दीप सम्मेलन अमरावती में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता आस्था एजुकेशन के अध्यक्ष अभय आसलकर ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में व्यंकट काले, अविनाश देशपांडे, पशुधन विकास अधिकारी डॉ. किरण अमृतकर, डॉ. अहिरे उपस्थित थे. प्रस्तावना उमेश पिंपलकर ने रखी. इस अवसर पर सभी मान्यवरों का शॉल, श्रीफल व सम्मानचिह्न देकर सत्कार किया गया. तथा स्वप्नील मिसलकर को आस्था गौरव पुरस्कार प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रकाश नागपुरकर, खाकरे, किरण शेलेकर, दीपक माथुरकर, गजानन अंजनकर, प्राचार्य डॉ. सूर्यकांत कान्हेरकर, संगीता उंबरकर सहित वक्ता सुभाष लोहे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. नरेश कावलकर एवं प्रा. अंकुश मानकर ने किया. आभार चेतन काणेकर ने माना.