अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती से 7 और 25 फरवरी को आस्था स्पेशल

अयोध्या में रामलला के होंगे दर्शन

*खाना नाश्ता भी ट्रेन में ही मिलेगा
अमरावती/ दि. 25- अयोध्या में विराजित प्रभु रामलला के दर्शनार्थ राम भक्तों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. अमरावती से 7 और 25 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन राम भक्तों को ेलेकर अयोध्या प्रस्थान करेगी. ट्रेन में दो समय का भोजन और दो समय का नाश्ता भी रेलवे द्बारा उपलब्ध करवाया जायेगा. खबर है कि विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठन आस्था स्पेशल गाडियों का संपूर्ण खर्च करेगी. महाराष्ट्र से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन आगामी सोमवार 29 जनवरी को मुंबई से रवाना होगी. देशभर से ऐसी प्रीपेड ट्रेने चलाए जाने की जानकारी यहां रेलवे सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
* 5 विभागों से 46 गाडियां
मध्य रेलवे के 5 विभागों से अयोध्या के लिए 46 आस्था स्पेशल प्रीपेड गाडियां चलाई जायेगी. जिसमें से अकेले पुणे से 16 और मुंबई से 16 ट्रेने चलेगी. नागपुर से 4 नगर से 7 और कोल्हापुर से 1 ट्रेन का प्रबंध किया जा रहा है. अमरावती से मॉडल स्टेशन से ट्रेन प्रस्थान करेगी. उसमें सवार राम भक्तो को जलगांव में नाश्ता, खंडवा में दोपहर का भोजन, भोपाल में शाम का भोजन, दूसरे दिन सबेरे कानपुर में नाश्ता दिया जायेगा. आयआर सीटीसी द्बारा शाकाहारी भोजन और नाश्ता दिए जाने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button