अमरावती

‘आवी आवी नोरतानी रात मारी सैयर, गरबे रमवां आवो…’

बालाजी नव दुर्गा उत्सव मंडल में भव्य रास गरबा

* जया, साक्षी, अंशिका को पुरस्कार
अमरावती/दि.17– कल नवरात्रि के दूसरे दिन नवरात्रि के पावन पर्व पर बालाजी नवदुर्गा उत्सव मंडल में गरबा प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी स्पर्धा में बहुत बड़े पैमाने पर महिलाओं ने भाग लिया. गरबा यानी गर्भदीप के चारों ओर स्त्रियां पुरुष गोल घेरे में नृत्य कर मां दुर्गा को प्रसन्न करते हैं मान्यता है कि गरबा करने के समय समय महिलाएं तीन ताली बजाकर नृत्य करती है वह तालियां ब्रह्मा विष्णु और महेश के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने का तरीका होता है कहते हैं कि तालियां की गूंज से मां भवानी जागृत होती है और हम सभी भक्तो को भक्ति का सार देने के लिए पंडित धनंजय पांडे जी माहाराज हमे मार्गदर्शन करते है और मंडल का मुख्य पुजारी का पदभार संभाला है. बहुत से लोग तो ऐसे हैं जो नवरात्रि का इंतजार ही इसलिए करते हैं . क्योंकि इस दौरान उन्हें गरबा खेलने, रंग बिरंगी कपड़े पहनने की अवसर मिलेगा गरबा और डांडिया खेलने की परंपरा वर्ष पुरानी है.

यही परंपरा बालाजी नवदुर्गा उत्सव मंडल 2023 द्वारा 14 वे वर्ष भव्य रास गरबा का आयोजन किया गया है. गरबा में तीन लकी ड्रा निकाले गये जिनमे विजेते महिला प्रथम विजेती जया गुप्ता, द्वितीय विजेती साक्षी साहू, तृतीय विजेती अंशिका साहू रही और 5 लकी ड्रा में चेतना साहू, राखी श्रीवास,नंदिनी दलाई, स्वस्तिका गुप्ता,प्राची दलाई रही. इन सभी लकी ड्रॉ के प्रायोजक गोयल मोबाइल शॉप इतवारा बाजार रहे. बालाजी नवदुर्गोत्सव मंडल रास गरबा के प्रायोजक हेल्थ फीट ऑयल, होटल शंभूका शेगांव नाका, 4 सीज़न होटल है,ए वि वेंचर एंड टूरिज्म है. हमारे गिफ्ट पार्टनर सोनसखी जेम्स एंड ज्वेलरी जयस्तभ चौक, होटल राई जीरा राजापेठ, चाकोते फोटो स्टूडियो मृगेंद्रमठ अम्बा गेट, गोयल मोबाइल इतवारा बाजार है. हमारे मीडिया पार्टनर अमरावती मंडल है.

इस रस गरबा और मंडल के समिति के अध्यक्ष महेश, लक्ष्मणप्रसाद साहू, उपाध्यक्ष राजेश सुरेश साहू, कोषाध्यक्ष नितिन गेंदालाल गोयल, सचिव संतोष दयाराम विश्वकर्मा, सहसचिव बंटी ईश्वरलाल साहू, सलाहकार संतोष अशोक गुप्ता, एवम रोहित साहू,आकाश चंदन, संदीप गुप्ता,अनिकेत साहू, रितेश साहू,अभिषेक साहू कारण सरवैया, क्रिष्णा सरवैया, अमित दायरे,ऋषभ गुप्ता,संस्कार साहू,आदर्श साहू,अजय गुप्ता,धनंजय पांडे,अविनाश साहू,अनूप गुप्ता,धर्मेश साहू,लोकेश साहू,राहुल बमनेल,पंकज साहू,सौरभ गुप्ता,सुमित गुप्ता,उमेश कदम,पुष्पक साहू,रवी साहू,विशाल साहू,आशिष साहु एवम मंडल के सभी सदस्य रस गरबा के आयोजन में अथक परिश्रम ले रहे हैं.
आज दिनांक 17 अक्टूबर को हमारे मंडल में मेरी सहेली स्पर्धा श्याम 7.30बजे आयोजित की गई है,कृपया सभी महिलाएं इसमें भाग लेवे ऐसे आयोजको द्वारा आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button