अमरावती

अ.भा. आंबेडकरी महिला साहित्य सम्मेलन अध्यक्ष पद पर डॉ. रुपा कुलकर्णी

स्वागत अघ्यक्ष पद पर डॉ. पुष्पा थोरात का चयन

* प्रेस वार्ता में दी जानकारी
अमरावती/ दि.22 – तीसरे अ.भा. आंबेडकरी महिला साहित्य सम्मेलन का आयोजन 1,2,3 मार्च को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संस्कार भवन भीम टेकडी परिसर में अ.भा. आंबेडकरी साहित्य व संस्कृति संवर्धन महामंडल की ओर से किया गया है. साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर डॉ. रुपा कुलकर्णी तथा स्वागत अध्यक्ष पद पर डॉ. पुष्पा थोरात का चयन किया गया है. सम्मेलन का उद्घाटन डॉ. हेमलता महेश्वर के हस्ते किया जाएगा. ऐसी जानकारी आयोजकों व्दारा आज पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई.
तीन दिवसीय सम्मेलन में परिचर्चा, परिसंवाद, आंबेडकरी काव्य संध्या, पथनाट्य, विधान चर्चा, आंबेडकरी जलसा आदि कार्यक्रम की जानकारी महामंडल की ओर से प्रेस वार्ता में डॉ. सीमा मेश्राम, प्रशांत वंजारे, संजय मोखडे व्दारा दी गई. प्रेस वार्ता में बताया गया है कि 1 से 3 मार्च तक आयोजित अ.भा. आंबेडकरी महिला साहित्य सम्मेलन का आयोजन 1 मार्च को दोपहर 4 बजे से किया गया है.
2 मार्च को उद्घाटन किया जाएगा. इस अवसर पर प्रा. पूनम दुष्माड नई दिल्ली, तेनझिम डोलमा तिबेट, अमरावती विद्यापीठ के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी.आर वाघमारे, आय.आर.एस. डॉ. प्रशांत रोकडे, वृंदा साखरकर उपस्थित रहेंगे. ऐसी जानकारी प्रेस वार्ता में दी गई. इस समय प्रा. डॉ. सीमा मेश्राम, प्रा. विक्रांत मेश्राम, प्रशांत वंजारे, डॉ. संजय शेजव उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button