अ.भा.ग्रामीण पत्रकार संघ का रौप्य महोत्सव अधिवेशन 13 को
भरारी का प्रकाशन व उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान
अमरावती/दि.8– सन 1995 में अमरावती जिले के ग्रामीण भाग के 11 सदस्यों पर स्थापित हुए जिले तक मर्यादित रहे ग्रामीण पत्रकारों का संगठन आज 25 वर्षों बाद 2100 सदस्यों का होकर इसका कार्यक्षेत्र भारतभर में फैल गया है. 25 वर्ष की कालावधि में जिला ग्रामीण पत्रकार संघ का रुपांतर आज अ.भा. ग्रामीण पत्रकार संघ में हुआ. इस संघ का रौप्य महोत्सवी अधिवेशन रविवार 13 मार्च को अमरावती स्थित प्राईम पार्क में आयोजित किया गया है. यह एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन सभी पत्रकारों के लिए किया गया है.
दो सत्रों में आयोजित इस अधिवेशन के पहले सत्र की शुरुआत सुबह 9 बजे होगी. 13 मार्च की सुबह 9 से 10 बजे तक पत्रकार पंजीयन, पश्चात जिले की पालकमंत्री तथा महिला व बालविकास मंत्री यशोमती ठाकूर के हाथों सुबह 10 बजे उदघाटन होगा. इस सत्र के अध्यक्ष स्थान पर आयएनएस समिति के कार्यकारी सदस्य व विलास मराठे उपस्थित रहेंगे. वहीं विशेष अतिथि के रुप में विधायक रामदास ंआंबटकर, विभागीय सूचना उपसंचालक हर्षवर्धन पवार, दिलीप एडतकर, उद्योजक लप्पीसेठ जाजोदिया, पूर्व जि.प. अध्यक्ष सुरेखा ठाकरे उपस्थित रहेंगे. इस समय पत्रकार संघ के भरारी स्मरणिका का विमोचन व विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले मान्यवरों का सम्मान किया जायेगा.
दोपहर 2 से 5 बजे तक होने वाले दूसरे सत्र का उदघाटन राज्यमंत्री बच्चू कडू के हाथों किया जाएगा. इस सत्र में विशेष अतिथि के रुप में विधायक प्रताप अडसड, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, प्रदीप देशपांडे, शिवराय कुलकर्णी आदि उपस्थित रहेंगे.
इस सत्र में अ.भा. ग्रामीण पत्रकार संघ की वेबसाइट का शुभारंभ व विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले मान्यवरों का सत्कार किया जाएगा. इस अधिवेशन में सभी पत्रकारों व मान्यवरों से उपस्थित रहने का आवाहन पत्रकार संघ के केंद्रीय महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश राज्य व अमरावती जिला कार्यकारिणी द्वारा किया गया है.