अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कांग्रेस शहर सचिव बने अब्दुल दानिश

पूर्व विधायक डॉ. देशमुख ने सौंपा नियुक्ती पत्र

अमरावती/दि.27- शहर के जाने माने युवा समाज सेवक अब्दुल दानिश को उनके सामजिक कार्यो को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अब्दुल दानिश को अमरावती शहर सचिव नियुक्त किया गया. नियुक्ती पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख के हाथो अब्दुल दानिश को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष नसीम पप्पू, वैभव देशमुख, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष रफ्फू पत्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डु हमीद सादिक शाह, जुबैर खान, शहर महासचिव आमिर शेख, एड. अफरोज खान, इसरार आलम, असलम सलाट, निसार एसबी, रिज़वान डी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे.

Back to top button