अमरावती

विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय में अब्दुल कलाम जयंती मनाई

अमरावती/दि. १६ – स्थानीय पत्रकार कॉलनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय व विद्याभारती प्री प्रायमरी व प्रायमरी इंग्लिश स्कूल में १५ अक्तूबर को देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न, महान वैज्ञानिक, मिसाइलमैन के रूप में विश्वविख्यात डॉ.ए.पी. जे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई.
इस अवसर पर शासन द्वारा घोषित ‘वाचन प्रेरणा‘ दिवस भी विद्यालय में सभी शिक्षको की उपस्थिति में मनाया गया. सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री एस बी राजपूत ने महामहिम डॉ.ए.पी. जे अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर हारार्पण कर उनके द्वारा किए गये विविध लोकोपयोगी कार्य एवं उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यालय के ग्रंथपाल राजेश ठाकुर ने भी विद्यार्थी जीवनकाल में पुस्तकों का महत्व एवं नियमित वाचन से मिलनेवाली सफलता पर अपना मनोगत व्यक्त किया. उन्होंने ग्रंथालय में छात्रों एवं शिक्षको के लिए मौजूद विविध बालकहानी, महापुरूषों, सामान्य ज्ञान तथा साहित्यिक पुस्तकों आदि का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। कोरोना संक्रमण काल में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति में यह कार्यक्रम शासन नियमानुसार आयोजित किया गया । कक्षा ५ वीं से लेकर १०वीं तक के विद्यार्थियों के लिए डॉ. कलाम के जीवन पर आधारित निबंध स्पर्धा, चित्रकला, स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा आदि का ऑनलाईन आयोजन इस समय किया गया. इस कार्यक्रम में इंग्लिश स्कूल की मुख्याध्यापिका गोपाल मॅडम, पर्यवेक्षक एस जे सोनपरोते के साथ सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button