* मेहबूबनगर पानी की टंकी के पास 7 दिन पहले हुई थी हत्या
अमरावती/दि.4– मेहबूब नगर निवासी अब्दुल मजीत के दो हत्यारे गिरफ्तार कर लिए गये. जबकि तीसरे हत्यारे की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. बतादे कि 7 दिन पूर्व 27 जून को मेहबूब नगर पानी की टंकी के पास रहनेवाले अब्दुल मजीत अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. इस दौरान देर रात के समय आरोपी रियाज खान, फिरोज बाली और शब्बीर शहा ने उनके घर पहुंचकर जोरो से दरवाजा खटखटाते हुए गालियां दी और अब्दुल मजीत जैसे ही घर से बाहर आए. आरोपियों में से रियाज खान ने अपने पास से चाकू निकालकर सपासप वार करते हुए अब्दुल मजीत की हत्या कर दी. पिछले 6 दिनों से तीनों आरोपी फरार थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी फिरोज बाली को नूरनगर तथा रियाज खान को ट्रांसपोर्ट नगर दमकल विभाग के कार्यालय की गली से गिरफ्तार कर लिया. वही फरार आरोपी शब्बीर शहा की पुलिस तलाश कर रही है.
फिरोज बाली जहीर बाली (नुर नगर) व रियाज खान हफीज खान (जामिया नगर) यह गिरफ्तार किये गए दोनों हत्यारोपी के नाम है. जबिक शब्बीर शहा (मेहबुब नगर) यह फरार आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार 27 जून को शिकायतकर्ता रईसा परवीन अब्दुल मजिद (42, मेहबुब नगर, पानी की टंकी के पास) ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, मृत अब्दुल मजिद और बच्चों के साथ घर में सो रही थी. इस समय आरोपी रियाज खान फिरोज बाली व मेहबुब नगर निवासी शब्बीर शहा पुरानी दुश्मनी के चलते उनके घर पहुंचे. घर का दरवाजा ठोकते हुए बाहर निकल बिल्डर साले इस तरह अश्लिल गालियां देकर जोर-जोर से चिल्हाने लगे, तब शिकायतकर्ता महिला और पति व बच्चें नींद से उठ गए. महिला का पति अब्दुल मजिद दरवाजा खोलकर बाहर आया. तब आरोपी रियाज खान फिरोज बाली व शब्बीर शहा ने लातघुसों से बेदम पीटा. आरोपी रियाज खान ने अपने पास से चाकू निकालकर अब्दुल मजिद के पेट, जांघ, गर्दन पर सपासप वार कर घायल करने के बाद रोड पर घसीटते हुए ले जाकर हत्या कर डाली. इस शिकायत पर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की.
जांच के दौरान 2 जुलाई की रात 1 बजे आरोपी फिरोज बाली उसके घर है, ऐसे गुप्त जानकारी पुलिस को मिली. जिसके आधार पर पुलिस नुर नगर पहुंची. परंतु पुलिस की आने की भनक लगते ही फिरोज काजी उर्फ बाली घर के पीछे से भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर गिरफ्तार कर लिया. उसी दिन रात 10.45 बजे आरोपी रियाज खान नए ट्रान्सपोर्ट नगर के पीछे दमकल विभाग कार्यालय के प्रांगण में होने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने जाल बिछाकर बडे ही चालकी से आरोपी रियाज खान को गिरफ्तार कर लिया. परंतु तीसरा आरोपी शब्बीर शहा अब तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त एम. एम. मकानदार, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील के मार्गदर्शन में थानेदार पी. वाय. मेश्राम, पुलिस निरीक्षक विवेकानंद राउत, बबलू येवतीकर, अशोक वाटाणे, अकिल खान, विक्रम देशमुख, मंगेश लोखंडे, राजेश मेटकर, संदीप देशमुख, आबीद शेख, संजय भारसाकले की टीम ने की .