अमरावतीमहाराष्ट्र

अब्दुल मुकीत ने 9 माह में किया कुरान का मौखीक पठन

अमरावती/दि.23– शहर के मुजफ्फर पुरा स्थित मदरसा दारूल उलूम फुरकानिया में पढने वाले विद्यार्थी अब्दुल मुकीत मौलाना जावेद इशाअती गुलिस्ता नगर ने 9 महिने के सबसे कम समय में कुरान हिब्ज ( मौखीक पठन) किया है.

मुस्लिम समाज में अपने बच्चों को कुरान पढा कर उन्हेंं हाफिज-ए-कुरान बनाना बहुत ही महत्वपुर्ण माना जाता है. इसी के लिए कई लोग अपने बच्चों को कुरान का मौखीक पठन याद कराने के इरादे से उन्हें मदरसा में पढाई हेतु भेजते है. इसी के चलते शहर के गुलिस्ता नगर में रहने वाले मौलाना जावेद इशाअती के बेटे अब्दुल मुकीत ने मुजफ्फर पुरा के मदरसा दारूल उलूम फ़ुरक़ानिया में 9 महिने के सबसे कम समय में कुरान हिफ्ज करने में सफलता हासील की है. सोमवार को हुए एक परिक्षा के दौरान मुकीत ने अपने उस्ताद (गुरु) मौलाना मोहम्मद रिज़वान अशरफ़ी को मुकम्मल कुरान मजीद सुनाया. मुकीत की इस सफलता के चलते माता-पिता, रिश्तेदार, मदरसा के संचालक मौलाना मुफ्ती फिरोज खान कासमी, मदरसे के अन्य उस्तादों ने मुबारकबाद दी है व मुकीत के माता पिता के लिए दुआ की.

Related Articles

Back to top button