
अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – शहर में विकास कार्यो को देखते हुए पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने अल्पसंख्यक शहराध्यक्ष पद पर पूर्व शिक्षक सभापति अब्दुल रफीक पद पर नियुक्त किया है. यहां बता दे कि पूर्व शिक्षा सभापति अब्दुल रफीक पत्रकार ने शहर के मुस्लिम इलाको में विकास कार्यो को बढावा देने के लिए निरंतर प्रयास करते आ रहे है. यही वजह है कि बीते कई दिनों से मुस्लिम बहुल इलाको में तेजी से विकास कार्य निपटाए जा रहे है. इन विकास कार्यो की दखल पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने ली. जिसके बाद अल्पसंख्यक शहराध्यक्ष पद पर अब्दुल रफीक की नियुक्ति की गई.
अब्दुल रफीक ने नियुक्ति का पूरा श्रेय पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष एमएम शेख, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, विधायक सुलभा खोडके, अल्पसंख्यांक आयोग के पूर्व अध्यक्ष मुनाफ हकीम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारीक अनवर को दिया है. इस अवसर पर मुश्ताक सर, आरिफ, मजहर मामू, अंसारभाई, शेख अहमद, उमेर चाउस, वाहेद अली, अहेतेशाम, अनिस भाई, हमीद भाई, वसीम साहब आदि मौजूद थे.