अमरावती

अब्दुल तालिब बने कांग्रेस महासचिव

अमरावती/दि.2 – अब्दुल तालिब बने अमरावती शहर कांग्रेस के महासचिव शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत ने की नियुक्ति अमरावती प्रतिनिधि अमरावती शहर कांग्रेस कमिटी के महासचिव पद पर अब्दुल तालिब की नियुक्ति की गई है. उनकी नियुक्ति कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत के द्वारा की गई है. अब्दुल तालिब कई वर्षो से सामाजिक कार्यो से जुड़े हुए है तथा समाज में उनका मान सम्मान व उनके कार्यो को देखते हुए उन्हें अमरावती शहर महासचिव कांग्रेस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सामाजिक कार्य में वे हमेशा अग्रसर रहनेवाले अब्दुल तालिब के सामाजिक कार्यो को देखते हुए उनकी नियुक्ति की गई है. उन्होंने इस नियुक्ति पर यह भी कहा है कि जिस आशा के साथ उनकी नियुक्ति की गई वह कांग्रेस पार्टी व कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाकर एक नए मुकाम पर ले जाएंगे इस समय अमरावती के पूर्व महापौर विलासभाऊ इंगोले, भातकुली कांग्रेस अध्यक्ष मुकद्दर खान पठान, अब्बास खान पठान हथखेड़ा, इरफान भाई ठेकेदार अकबर नगर सलमान भाई, मुफ्ती साहब, हफीज मामू, उबेद सर, अचलपुर, साजिद भाई, मोसिन हुसैन, राजीव भाई, ठेकेदार सलभाई भाई, मुफ्ती साहब, हफीज मामू, उबेद सर, अचलपुर, सजिद भाई, मोसिन हुसैन, राजीव भाइ्र, ठेकेदार सलमान भाई, ठेकेदार नईम भाई, समाज सेवा सात भाई मौसम भाई, सलीम भाई, फारूख भाई, दानिश उर्फ गोलू आदि ने अब्दुल तालिब को अमरावती शहर महासचिव बनाए जाने पर उनका अभिनंदन किया है.

Back to top button