अमरावती

लोहाणा महापरिषद के अ.भा. अध्यक्ष तथा पदाधिकारी 10 को शहर में

अमरावती/दि.8 – गुजराती लोहाणा समाज का प्रतिनिधित्व करनेवाली सबसे बडी संस्था के रूप में विश्वभर में ख्याति प्राप्त लोहाणा महापरिषद के अध्यक्ष तथा पदाधिकारी 10 मार्च को शहर में पधारेंगे. 65 साल पुरानी इस संस्था के शहर में चल रहे कार्यो का वह निरीक्षण करेंगे. विश्व में फैले इस संगठन के अध्यक्ष सतीश विठलानी, उपाध्यक्ष जीतेन्द्र ठक्कर, महिला प्रमुख श्रीमती रश्मिबेन विठलानी के इस अधिकृत दौरे में उनके साथ विदर्भ जोन के अध्यक्ष नीलेश गढिया छत्तीसगढ, अध्यक्ष किसन मिरानी तथा अमरावती के विभागी अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट भी उनके साथ रहेंगे.
चंद्रकांत पोपट व विजय आडतिया के प्रयासों तथा निलेश गढिया के सहयोग से इस दौरे में पुसद लोहाणा महाजन इस वणी लोहाणा महाजन इस दो संस्थाओं का गठन इस विदर्भ दौरे में किया जा रहा है. शिक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, व्यवसाय , खेल जैसी विभिन्न 17 समितियों के माध्यम से लोहाणा महापरिषद का कार्य चलता है. ऐसे में 10 मार्च को नागपुर पहुंचने के बाद वे सीधे अमरावती आयेंगे. जहां पर लोहाणा महाजन वाडी में सुबह 11.30 बजे अतिथियों के स्वागत के बाद बैठक का आयोजन किया गया है. दोपहर को वे यवतमाल के लिए रवाना होंगे. अतिथियों का आगमन को लेकर लोहाणा महाजन अमरावती के अध्यक्ष जयेशभाई राजा, धर्मेश अढिया, महिला मंडल अध्यक्ष राधाबेन राजा, युवक मंडल अध्यक्ष देवेश राजा, सचिव सागर रायचुरा, विदर्भ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शीलाबेन पोपट द्बारा तैयारियां की जा रही है.

Related Articles

Back to top button