अमरावती

अ.भा. योग शिक्षक महासंघ ने सांसद, विधायक व जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

योग शिक्षकों की विविध मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास जारी

अमरावती/दि.10 – अखिल भारतीय योग शिक्षक संघ योग शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास कर रहा है. इस संबंध में हाल ही में औरंगाबाद में आयोेजित राज्यस्तरीय योग महोत्सव में मांगों का विस्तृत विवरण सर्वसम्मति से पारित किया गया. रविवार को महासंघ की अमरावती जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोवारे, संघ सचिव ने योग शिक्षकों की मांगों का लिखित पत्र सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा और डिप्टी कलेक्टर आशीष बिजवल को प्रस्तुत किया. इस संबंध में सही प्रयास करने वालों का वादा सांसद राणा ने दिया.
राज्य सेवा आयोग की परीक्षाओं मे योग विषय को वैकल्पिक विषय के रुप में मान्यता, योग विषय को एसईटी परीक्षा में शामिल करना, जिला सामान्य अस्पतालों में योग चिकित्सक के पदों को भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मांगों को लडाई महासंघ की ओर से छेडी जा रही है और इसका असर शासन स्तर पर देखने को मिल रहा है. हालांकि केवल सरकारी योजना में शामिल न कर कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है. श्रीमती प्रियंका गोवारे ने कहा कि, योग शिक्षकों ने भी कोविड काल में बहुत अच्छा काम किया है और उनमें से कुछ कोविड योद्धाओं के रुप में महत्वपूर्ण योगदान देने की बात भी उन्होंने नवनीत राणा को याद दिलाई. उन्होने आम जनता से सामाजिक स्वास्थ्य के लिए भी योग शिक्षकों को संघर्ष में शामिल होने की अपील की.

Related Articles

Back to top button