* अचलपुर दंगा मामले में आया पहला राजनीतिक मोड
* भाजपा के अचलपुर शहराध्यक्ष हैं अभय माथने
अमरावती/ दि.19– जिले के अचलपुर में दुल्हा गेट पर झंडा लगाने व निकालने को लेकर दो समूदायों के बीच विगत रविवार की रात हिंसा व टकराव की स्थिति बनी. जिसके पश्चात अचलपुर सहित परतवाडा में कर्फ्यु लगा देना पडा. वहीं अब इसे लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी तेज हो गए हैं. इसी दौरान पुलिस व्दारा फिलहाल पुणे में मौजूद भाजपा के अचलपुर शहराध्यक्ष अभय माथने को पूछताछ हेतु पुणे से अपनी हिरासत में लिया गया है. जिन्हें इस समय पुणे से अचलपुर लाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक अचलपुर के दुल्हा गेट पर खुद भाजपा शहराध्यक्ष अभय माथने व्दारा ही झंडा लगाया गया था. जिसके उपरांत क्षेत्र में तनाव पूर्ण स्थिति बनी.
उल्लेखनीय है कि, अचलपुर शहर में स्थित ब्रिटीशकालीन दुल्हा गेट व खिडकी गेट इन दो दरवाजों पर प्रतिवर्ष पर्व एवं त्यौहारों के अवसर पर शहर के अलग-अलग समाज से वास्ता रखने वाले नागरिकों व्दारा झंडे व फ्लैक्स लगाए जाते हैं. इसी के तहत विगत कुछ दिनों से दुल्हा गेट पर एक समूदाय के लोगों व्दारा अपने झंडे लगाए जा रहे है. किंतु रविवार की रात 10 बजे के आसपास दूसरे समूदाय से वास्ता रखने वाले कुछ लोगों ने दुल्हा गेट पर लगे झंडे को हटा दिया. जिससे दो समूदायों के बीच तनाव व विवाद पैदा हुआ और देखते ही देखते दोनों ओर के लोगों ने एक-दूसरे पर ईट व पत्थर बरसाने शुरु कर दिये. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर पूरे परिसर में संचारबंदी लागू कर दी ताकि संभावित टकराव व तनाव को टाला जा सके. इसके साथ ही पुलिस ने पथरबाजी व मारपीट में शामिल कई लोगों को अपनी हिरासत में भी लिया था. वहीं अब पूछताछ हेतु भाजपा के अचलपुर शहराध्यक्ष अभय माथने को पुणे से पुलिस व्दारा अपनी हिरासत में लिया गया है. इसकी जानकारी मिलते ही अचलपुर सहित जिले की राजनीति में हडकंप मच गया है और अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है.